Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हुआ खुलासा, इस वजह से करीना और करण के बीच आई थी दरार

हुआ खुलासा, इस वजह से करीना और करण के बीच आई थी दरार

करण जौहर इन दिनों अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों काजोल और करण के बिगड़े रिश्ते चर्चा में बने हुए थे। तो वहीं आज कल करण और करीना कपूर खान की दोस्ती में आई दरार खूब सुर्खियां बटोर रही है।

India TV Entertainment Desk
Published : January 16, 2017 13:48 IST
karan
karan

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस किताब से कई खुलासे हुए हैं। पिछले काजोल और करण के बिगड़े रिश्ते चर्चा में बने हुए थे। तो वहीं आज कल करण और करीना कपूर खान की दोस्ती में आई दरार खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में उनकी इस किताब से खुलासा हुआ है कि करीना के साथ भी उनकी बातचीत करीब 9 महीने तक बंद रही थी।

इसे भी पढ़े:-

दरअसल इनकी दोस्ती के बीच आई दरार का कारण था कि करीना ने एक फिल्म के लिए करण से इतनी बड़ी रकम की मांग कर ली कि दोनों की दोस्ती ही टूट गई। यह वर्ष 2002 की बात है, जब करण ने करीना को 'कल हो न हो' ऑफर की थी। अपनी बायोग्राफी में करण ने कहा है कि, "सबसे पहले करीना के साथ मेरे रिश्ते खराब हुए थे। उन्हें एक फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए बड़ी रकम की मांगी कर दी कि, हमारी दोस्ती में ही दरार आ गई।"

बता दें कि उन दिनों करीना की करीना की फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर असफल साबित हुई थी। इसे लेकर करीना का कहना था कि आदित्या चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल के कारण यह फिल्म फ्लॉप हुई है। अब ऐसे में करण के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। करण का कहना है कि, "जिस हफ्ते में 'मुझसे दोस्ती करोगे' रिलीज हुई थी तभी उसी समय मैंने करीना को 'कल हो न हो' के लिए ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान के बराबर फीस मांग ली। इसके बाद मैंने उन्हें सॉरी बोल दिया।"

करण ने कहा कि उस समय वह करीना की इस बात से काफी हर्ट हुए थे। लेकिन बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए करीना की जगह प्रीति जिंटा को साइन कर लिया। उन्होंने साइन करने से पहले भी करण ने करीना को कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद दोनों कई बार पार्टीयों में भी एक दूसरे से मिले, लेकिन कभी बात नहीं की।

हालांकि करण ने यह भी कहा है कि वह "यह सब बेवकूफी भरा था। उस समय वो बहुत छोटी थीं, मुझसे करीब 10 साल छोटी।" जिस वक्त फिल्म रिलीज होने वाली थी, तब करण के पिता जौहर का काफी बीमार थे और न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा था। उस दौरान करीना ने एक दिन करण को कॉल कर कहा कि, "यश अंकल के बारे में सुना। वो काफी इमोशनल हो गईं और बोलने लगीं, मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे दुख है मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं रह पाई। चिंता मत करना।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement