Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर ने PM मोदी को शाहरुख खान के इस फिल्म के डायलॉग के साथ दी बधाई

करण जौहर ने PM मोदी को शाहरुख खान के इस फिल्म के डायलॉग के साथ दी बधाई

करण जौहर ने पीएम नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 31, 2019 03:50 pm IST, Updated : May 31, 2019 03:54 pm IST
KARAN JOHAR, PM modi- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM KARAN JOHAR

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बन चुकी है। जिसकी शपथ ग्रहण सेरेमनी 30 मई की शाम हुई थी। जिसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इन्हीं में से एक नाम करण जौहर का भी है। उन्होंने पीएम मोदी को समारोह में बुलाने के लिए एक दम फिल्मी अंदाज में शुक्रिया कहा है।

करण जौहर ने इंस्ट्राग्राम में सेलेब्रिटी के साथ ही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फिर से शुभकामनाएं, इस खास मौके पर मुझे बुलाने के लिए बहुत शुक्रिया। ये हमारे देश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है आप अपने पद पर देश का प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे। दुनियाभर में जब मैं आपकी तारीफें सुनता हूं तो मैं गर्व महसूस करता हूं। सम्मानित ऑफिस में दूसरे चैप्टर की शुरुआत करने पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। साथ में मैं ये भी बोलना पसंद करूंगा कि पिक्चर अभी बाकी है। जय हिंद

करण जौहर के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने पीएम मोदी को बधाई दी है। इस खास मौके में शपथ ग्रहण समारोह शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर, कंगना रनौत, रजनीकांत, बोनी कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक कपूर, राजकुमार हिरानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कपिल शर्मा जैसी हस्तियां पहुंची हैं।

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में न्यौता मिलने के बावजूद नहीं पहुंच पाईं काजल अग्रवाल, सामने आई बड़ी वजह

नेपोटिज्म की लड़ाई के बाद एक फ्रेम में नजर आए करण और कंगना, यूजर ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहिद कपूर-कंगना रनौत समेत पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, देखें Photos

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement