Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मोहम्मद रफी के बेटे ने कहा, मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है

मोहम्मद रफी के बेटे ने कहा, मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है

महान गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने हालिया फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिवंगत पिता के अपमान के लिए फिल्म के निर्देशक करण जौहर की कड़ी आलोचना की है।

IANS
Published on: November 01, 2016 15:52 IST
Photo: facebook.com/shahid.rafi.56- India TV Hindi
Photo: facebook.com/shahid.rafi.56

मुंबई: महान गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने हालिया फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिवंगत पिता के अपमान के लिए फिल्म के निर्देशक करण जौहर की कड़ी आलोचना की है। शाहिद ने करण की आलोचना फिल्म के एक डायलॉग को लेकर की है जिसमें उन्हें लगता है कि उनके पिता का अपमान किया गया है।

बॉलीवुड/हॉलीवुड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिल्म में ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कहती हैं, ‘मोहम्मद रफी गाते नहीं, रोते थे।’ शाहिद ने कहा, ‘यह बहुत ही अपमानजनक है। मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है। मुझे उनसे यह उम्मीद नहीं थी। मेरे पिता ने करण जौहर के पिता यश जौहर के लिए गीत गाए और अब उन्होंने यह किया है। मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। जिसने भी यह डायलॉग लिखा है, वह मूर्ख है। वह नहीं जानता कि रफी साहब कौन थे। वह सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा के गायक थे। वह कैसे एक महान गायक के बारे में इस तरह बकवास लिख सकता है।’

शाहिद इस मामले को लेकर करण द्वारा माफी मांगे जाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘नुकसान हो चुका है। बहुत सारे लोगों ने फिल्म देखी है। मुझे नहीं लगता कि वह इसे एडिट करने जा रहे हैं। मैं करण द्वारा इस मामले में एक माफीनामे की उम्मीद करता है।’ अपने पिता के फैन्स के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘उनके प्रशंसकों की संख्या 36 सालों के बाद भी लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। लोग कुछ ही दिनों में गायकों को भूल जाते हैं, लेकिन मेरे पिता के काम और उनके फैन्स की संख्या देखिए।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे फेसबुक एकाउंट पर मेरे पिता के प्रशंसकों की तरफ से 9000 संदेश प्राप्त हुए हैं, जो पहले ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर उनके प्रशंसक 2 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे।’ मोहम्मद रफी ने करण जौहर के पिता यश जौहर की 1980 में आई फिल्म 'दोस्ताना' के गीत गाए थे। फिल्म का गीत 'मेरे दोस्त किस्सा यह क्या हो गया' बहुत लोकप्रिय हुआ था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement