Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर ने किया खुलासा, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को नहीं किया गया साइन

करण जौहर ने किया खुलासा, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को नहीं किया गया साइन

करण जौहर के पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 19, 2018 15:14 IST
manushi
manushi

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर के पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं। लेकिन अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए करण ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है। विजक्राफ्ट के साथ साझेदारी में रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवार्डस में करण ने संवाददाताओं से कहा, "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। हमें मानुषी की उपलब्धियों पर गर्व है। जिस शो में वह जीती उसकी मैंने मेजबानी की और मैंने उनकी क्षमता देखी।“

उन्होंने आगे कहा, “मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं। भारत के लिए खिताब जीतने के बाद से मैंने उनसे मुलाकात नहीं की, लेकिन अभी कुछ भी बातचीत नहीं हुई है।" फिल्मकार को उनकी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' केलिए लोकप्रिय च्वॉयस पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में सम्मानित किया गया था। यह उनकी बायोग्राफी है।

करण ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि इतने सारे लोग मेरी जिंदगी को लेकर उत्साहित थे।" करण जौहर आगामी प्रोडक्शन की फिल्म 'ड्राइव' और 'राजी' को लेकर उत्साहित हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement