Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अर्जुन रेड्डी' के बाद अब विजय देवरकोंडा की 'डियर कॉमरेड' का भी बनेगा हिंदी रीमेक, करण जौहर करेंगे प्रोड्यूस

'अर्जुन रेड्डी' के बाद अब विजय देवरकोंडा की 'डियर कॉमरेड' का भी बनेगा हिंदी रीमेक, करण जौहर करेंगे प्रोड्यूस

'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था। यह मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। 'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवरकोंडा और 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर लीड रोल में थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 24, 2019 10:44 IST
Vijay Deverakonda and Karan Johar
Image Source : INSTAGRAM Vijay Deverakonda and Karan Johar

मुंबई: तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से सफलता हासिल करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा की एक और फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है। उनकी फिल्म 'डियर कॉमरेड' अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर मूवी से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा कर दी है। 

करण जौहर ने विजय देवरकोंडा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'डियर कॉमरेड देखने का सौभाग्य मिला... बहुत ही पावरफुल और गहरी लव स्टोरी है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने दमदार परफॉर्मेंस दी है। ये फिल्म एक स्पेशल मैसेज देती है।'

विजय देवरकोंडा ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वह 'डियर कॉमरेड' के हिंदी रीमेक के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।' हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि इस फिल्म की हिंदी रीमेक में लीड रोल कौन निभाएगा, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म से विजय बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

इस दिन रिलीज होगी 'डियर कॉमरेड'

बता दें कि 'डियर कॉमरेड' में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। करण जौहर ने इसका प्रीमियर अटेंड किया था। 

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

दर्शकों को पसंद आई 'कबीर सिंह'

विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' हिट साबित हुई। इसके डायरेक्टर संदीप वी रेड्डी ने हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' बनाया, जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया। फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी भी बन गई।

Also Read:

Nach Baliye 9: प्रिंस नरूला को उनकी पत्नी युविका चौधरी ने जड़ा जोरदार थप्पड़, सामने आईं ये वजह

स्टेच्यू गाय दिखी तो इस तरह दूध निकालने लगे तैमूर अली खान और इनाया, देखें मजेदार तस्वीरें

स्टेच्यू गाय दिखी तो इस तरह दूध निकालने लगे तैमूर अली खान और इनाया, देखें मजेदार तस्वीरें

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail