इस साल 2 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा। लोग अपने घर गणेश जी की मूर्ति लेकर आएंगे। जगह-जगह पर बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। हर साल कपूर खानदान गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाता है मगर इस साल वह गणेश उत्सव नहीं मनाएंगे।
हर साल आरके स्टूडियो में कपूर खानदान धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया करता था। मगर अब यह उत्सव नहीं मनाया जाया करेगा। आरके के स्टूडियो में आग लगने की वजह से इसे बेच दिया गया था।
रणधीर कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया- मेरे पिताजी राज कपूर ने आरके स्टूडियो में गणेश चतुर्थी मनाने की शुरूआत की थी। अब हमारे पास इनी बड़ी जगह नहीं है कि हम यह त्यौहार मना सकें।
रणधीर कपूर ने बताया- पापा ने 70 साल पहले यह परंपरा शुरू कू तू। वह गणेश जी को बहुत प्यार करते थे। मगर अब आरके स्टूडियो नहीं है तो कहां करेंगे सेलिब्रेशन। हम बप्पा को बहुत प्यार करते हैं मगर मुझे नहीं लगता कि अब हम यह परंपरा को जारी रख पाएंगे।
आपको बता दें आरके स्टूडियों में भयंकर आग लगी थी। जिसके बाद इसके नुकसान को पूरा करने के लिए इसे बेच दिया गया था।
Also Read:
तापसी पन्नू ने क्या कह दिया कि अक्षय कुमार ने शेयर कर दिया अपना ही मीम, कहा- मजे ले रही है तू