Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'द कपिल शर्मा शो' की सफलता पर कपिल शर्मा ने शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट

'द कपिल शर्मा शो' की सफलता पर कपिल शर्मा ने शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट

'द कपिल शर्मा शो' कई टीवी सीरियल्स को पछाड़कर टॉप में आ गया है। शो की सफलता पर कपिल शर्मा ने एक पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 11, 2019 13:05 IST
the Kapil sharma Show
Image Source : INSTAGRAM/KAPIL SHARMA the Kapil sharma Show

कपिल शर्मा(kapil Sharma) एक बार फिर टीवी पर वापसी कर चुके हैं। इस बार उनकी वापसी काफी शानदार रही है। कपिल शर्मा का शो टीआरपी में सबसे ऊपर चल रहा है। शो ने सभी टीवी सीरियल को पछाड़ दिया है। शो के पहले हफ्ते ही सीरियल टॉप पर चला गया है। सीरियल की सफलता पर लोगों का शुक्रिया करते हुए कपिल शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

कपिल ने एक केक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'द कपिल शर्मा शो को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों को बहुत शुक्रिया। द कपिल शर्मा शो की टीम इसी तरह से काम आपको खुश रखने के लिए काम करती रहेगी। हमेशा हंसते और खुश रहें।'

शो के सेट पर सभी ने केक कट किया था जिसकी फोटो कपिल ने शेयर की है।

सिर्फ कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि भारती सिंह ने भी शो को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद सभी दर्शकों का शुक्रिया किया है। भारती सिंह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- भारत के सभी लोगों को शुक्रिया जिन्होंने हमें टीवी पर नंबर 1 शो बनाया है। हम वापिस आ गए हैं और आप सभी को ऐसे ही एंटरटेन करते रहेंगे।

कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड में रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और सारा अली खान आए थे। जिसके बाद सलमान खान, सलीम खान,सोहेल खान और अरबाज खान इस शो में नजर आए थे। यह सारे एपिसोड बहुत शानदार रहे लोगों को हंसाने में भी सफल हुए। अगले हफ्ते द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगे शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा।

सोनम कपूर और अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का प्रमोशन करते हुए भी नजर आएंगे।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

रणवीर सिंह ने पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी

क्या इस साल जून में हो जाएगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement