Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जल्द शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो', कपिल शर्मा ने किया ट्वीट

जल्द शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो', कपिल शर्मा ने किया ट्वीट

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Written by: Swati Pandey
Updated : October 06, 2018 18:24 IST
Kapil Sharma
Kapil Sharma

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस खबर से उनके फैंस को बहुत खुश मिलेगी। आपको बता दें कि कपिल इस साल मार्च से ही टीवी से गायब हैं। उनका शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' बीच में ही बंद हो गया था।

कपिल ने शनिवार को ट्वीट किया- ''जल्द वापस आ रहा हूं द कपिल शर्मा शो लेकर आपके लिए सिर्फ सोनी टीवी पर।''

कपिल के बारे में कहा जाता है कि उन्हें डिप्रेशन है और वह इसका इलाज करा रहे हैं। कुछ महीने से कपिल का वजन भी काफी बढ़ गया है और वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिंव भी नहीं हैं।

कपिल ने बंगलुरू में आयुर्वेदिक आश्रम में डीटॉक्स प्रोग्राम जॉइन किया था। कपिल नशे की लत से भी जूझ रहे थे। कपिल के एक दोस्त ने बॉलीवुड हंगामा से कहा था- ''वह उसी आक्षम में एक साल पहले भी गए थे, लेकिन बीच में ही वापस आ गए थे और फिर शराब पीने लगे थे। हालांकि इस बार वह उन्होंने अपना पूरा ट्रीटमेंट करवाने की ठानी है। कपिल कहते हैं कि अक्षय पाजी की पत्नी ने उन्हें इस ट्रीटमेंट का सुझाव दिया है।''

कपिल एक पंजाबी फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को अब प्रमोट भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने पंजाब से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी और लिखा था कि अच्छे खाने की वजह से उनका वजन 5 किलो बढ़ गया है।

Also Read:

Bigg Boss 12: श्रीसंत को नहीं मिल रही सबसे कम फीस, एक हफ्ते में कमाते हैं इतने

Koffee With Karan 6: पहली बार किसी चैट शो में साथ नजर आएंगे अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें

Bigg Boss 12: सलमान खान की सीक्रेट पत्नी बनकर घर में एंट्री लेंगी भारती सिंह?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement