दीपिका-रणवीर, प्रियंका और निक के बाद अब शादी का नंबर कॉमेडियन कपिल शर्मा का है। कपिल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपिल अपनी लंबे समय से रही गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने वाले हैं। शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इसके साथ ही शादी के पहले की रस्में गिन्नी के घर शुरु भी हो गई हैं। शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे हैं। कार्ड के साथ मेहमानों के लिए मिठाईयां भी भेज रहे हैं। यह मिठाई जालंधर से भेजी गई है।
कपिल ने लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों, मेहमानों को निमंत्रण पत्र, बॉक्सेस और मिठाइयां भेजने के लिए एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान को चुना है। कपिल और उनकी होने वाली पत्नी गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर को होने वाली अपनी शादी के लिए जालंधर के 60 साल पुराने दुकान लवली स्वीट्स, पंजाब फॉर स्वीट्स और लवली इमेजिनेशन को शादी का आमंत्रण पत्र डिजाइन करने और मिठाइयों के लिए चुना है। शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा, जिसमें जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
लवली स्वीट्स के निदेशक नरेश मित्तल के मुताबिक, "हमारे नए कलेक्शन को देखने के लिए गिन्नी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ आई थीं और उन्होंने हमारे डिजाइनों और प्रस्तुती शैली को तुरंत पसंद कर लिया। गिन्नी और कपिल पारंपरिकता और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन चाहते हैं और हमारा भव्य शाही कलेक्शन इसेक लिए बिल्कुल उपयुक्त है।"
कपिल अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के लिए जाने जाते हैं। वह अपने गृहनगर जालंधर में गिन्नी के साथ शादी रचाएंगे।
शादी की रस्में 10 दिसंबर से शुरु हो जाएंगी। 10 दिसंबर को कपिल की बहन के घर माता की चौकी का फंक्शन है। जिसके अगले दिन मेहंदी और संगीत का फंक्शन है। 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद कपिल 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन देने वाले हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
Also Read:
तैमूर अली खान की डॉल के बाद प्रियंका-निक की डॉल ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल