Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीवी पर वापसी को तैयार कपिल शर्मा, शो में लाएंगे बड़ा बदलाव

टीवी पर वापसी को तैयार कपिल शर्मा, शो में लाएंगे बड़ा बदलाव

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फिरंगी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपिल पिछले वक्त में काफी बुरा दौर से गुजरे हैं। फैंस की नाराजगी और कई तरह के धक्के खाने के कारण आखिरकार उन्हें अपने सुपरहिट कॉमेडी शो से भी ब्रेक लेना...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 04, 2017 7:13 IST
kapil sharma
kapil sharma

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फिरंगी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपिल पिछले वक्त में काफी बुरा दौर से गुजरे हैं। फैंस की नाराजगी और कई तरह के धक्के खाने के कारण आखिरकार उन्हें अपने सुपरहिट कॉमेडी शो से भी ब्रेक लेना पड़ा था। लेकिन अब ‘फिंरगी’ की रिलीज के बाद वह एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। 'फिरंगी' में वह औपनिवेशिक शासन से जूझ रहे एक भोलेभाले ग्रामीण के किरदार में हैं। कपिल ने एक साक्षात्कार में करियर की योजना और कुछ निजी बातों पर चर्चा की।

कपिल से जब पूछा गया कि 'फिरंगी' में उनका किरदार उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' और उनकी स्टैंड-अप कॉमिक छवि से एकदम अलग है तो उन्होंने कहा, "आपको पसंद आया? धन्यवाद। मेरे मित्र राजीव ढिंगरा जिन्होंने 'फिरंगी' का निर्देशन किया है, उन्होंने मेरे साथ बैठकर इस बात पर विचार शेयर किया कि हम साथ में क्या करेंगे। हमने फैसला किया कि हम निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म करेंगे। लेकिन, हम हमेशा की तरह 'बुरे उपनिवेशवादी और भोलेभाले किसानों' वाली फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। हम नया दिखाना चाहते थे। मुझे लगता है कि हम इसमें सफल हुए हैं।"

यह कहने पर कि राजीव ने न सिर्फ दर्शकों के सामने उनके किरदार में भोलेपन को दर्शाया है, बल्कि उन्हें एक नए अवतार में भी पेश किया है, कपिल ने कहा, "हां, मेरा कैरेक्टर भोलेपन में ही बहुत कुछ कर जाता है। मुझे लगता है कि राजीव मुझे दूसरों के मुकाबले कहीं ज्यादा जानते हैं। हम कई सालों से दोस्त हैं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग इतने करीब होते हैं कि वो आपको खुद से बेहतर जानते हैं। राजीव जानते थे कि दर्शक मुझे एक आम शख्स के रूप में देखना चाहते हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी क्षमता से परे जाना पसंद करते हैं, उन्होंने कहा, "अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मेरे लिए और दर्शकों के लिए यह उबाऊ हो जाएगा, इसलिए मैं 'द कपिल शर्मा शो' में बड़ा बदलाव लाने की योजना बना रहा हूं। जहां तक फिल्मों का सवाल है तो मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करूंगा।" फिल्म ‘फिरंगी’ के ज्यादा लंबा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि हमने कितना कुछ छोड़ दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement