Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कपिल शर्मा ने वेलेंटाइन डे के प्लान की जगह बताया कब जा रहे हैं हनीमून पर

कपिल शर्मा ने वेलेंटाइन डे के प्लान की जगह बताया कब जा रहे हैं हनीमून पर

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पिछले साल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। मगर दोनों अभी तक हनीमून पर नहीं जा पाए हैं। हनीमून का प्लान कपिल शर्मा ने अब बता दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 15, 2019 14:16 IST
Kapil sharma and ginni chatrath
Image Source : INSTAGRAM/KAPIL SHARMA Kapil sharma and ginni chatrath

कपिल शर्मा(Kapil Sharma) कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ(Ginni chatrath)  से शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी जालंधर में 12 दिसंबर को रचाई गई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही कपिल शर्मा को शो लॉन्च हो गया था। जिसके बाद से मुंबई आने के बाद कपिल शर्मा अपने काम में ही व्यस्त रहते हैं। इस साल कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अपना पहला वेलेंटाइन डे मनाने वाले थे। जब कपिल से उनके पहले वेलेंटाइन डे के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसकी जगह अपने हनीमून के प्लान के बारे में बता दिया।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे वेलेंटाइन डे के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे गिन्नी से बेहतर पार्टनर मिल सकती थी। शादी के बाद मैं हनीमून पर जाने की बजाय फिल्म सिटी जाता हूं और गिन्नी इस बारे में बिल्कुल भी शिकायत नहीं करती है।  वह मेरी खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढ लेती है और उसको पता है मुझे काम करना पसंद है। मेरी टीम मुझे कुछ दिन का ऑफ देने की कोशिश कर रही है ताकि मैं और गिन्नी एक छोटी सी ट्रिप पर जा सकें। हम अभी तक हनीमून पर नहीं गए हैं। हम अगले महीने हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं।

आपको बता दें कपिल शर्मा शादी के बाद अभी तक तीन रिसेप्शन दे चुके हैं। पहला रिसेप्शन उन्होंने शादी के बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में दिया था। फिर मुंबई लौटने के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों के लिए पार्टी दी थी। तीसरा रिसेप्शन हाल ही में कपिल ने दिल्ली में दिया था।

कपिल शर्मा का शो इस समय सभी की वाहवाही बटोर रहा है। शो टीआरपी चार्ट में रहता है। कपिल शर्मा के शो में जैसे चंदन प्रभाकर, किकू शारदा, सुमौना चक्रवर्ती साथ ही कई नए मेंबर है कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक सभी नजर आते हैं। 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Gully Boy Box Office Collection: वैलेंटाइन डे का फिल्म को मिला फायदा, पहले दिन ही कर लिया इतने करोड़ का बिजनेस

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट शेयर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement