Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कपिल शर्मा ने की धर्मेंद्र से मुलाकात, पत्नी गिन्नी चतरथ भी थीं साथ

कपिल शर्मा ने की धर्मेंद्र से मुलाकात, पत्नी गिन्नी चतरथ भी थीं साथ

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ संग बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र से मुलाकात की।

Written by: Swati Pandey
Updated : May 31, 2019 18:21 IST
Kapil Sharma met Dharmendra with wife Ginni Chatrath
Image Source : INSTAGRAM Kapil Sharma met Dharmendra with wife Ginni Chatrath

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ संग बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र से मुलाकात की। कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर किया, जिसमें तीनों नज़र आ रहे हैं। तस्वीर के साथ कपिल ने लिखा- ''Love u both.''

कपिल इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दिसबंर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी की थी। खबरों के मुताबिक, गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में बच्चे को जन्म देंगी।

आपको बता दें 30 मई को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह मेें भी कपिल शामिल थे।

कपिल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी गिन्नी संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

कपिल और गिन्नी की शादी हिंदू और सिख रीति-रिवाज से जालंधर में हुई थी। उसके बाद उन्होंने अमृतसर, मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एमस्टर्डम हनीमून मनाने गए थे।

एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा था- ''मेरी शादी 5000 लोग आए थे, लेकिन जब मैंने आस-पास देखा तो उनमें से मैं बस 40-50 लोगों को ही जानता था।''

कपिल और गिन्नी का लंबे समय से अफेयर रहा है। हालांकि बीच में कपिल का नाम प्रीति सिमोस से भी जुड़ा था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।

कपिल ने 2017 में सोशल मीडिया पर गिन्नी को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर सबसे इंट्रोड्यूस करवाया था। कपिल जब डिप्रेशन के दौर से गुज़र रहे थे, तब गिन्नी ने उनका बहुत साथ दिया था।

Also Read:

अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता के रीमेक में शाहरुख खान आ सकते हैं नजर, फराह खान करेंगी डायरेक्ट!

Kabir Singh: Tujhe Kitna Chahne Lage Song- अरिजीत सिंह की आवाज़ में फिल्म का दूसरा गाना रिलीज़

Bhojpuri Star खेसारी लाल यादव के नए गाने 'चौकीदार बना लो दिल का' ने Youtube पर मचाया धमाल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail