Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपने ही शो के सेट पर मेहमान बनकर पहुंचे कपिल शर्मा हुए भावुक !

अपने ही शो के सेट पर मेहमान बनकर पहुंचे कपिल शर्मा हुए भावुक !

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' के प्रचार प्रसार में जुटे हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 16, 2017 23:55 IST
कपिल शर्मा kapil sharma
Image Source : PTI कपिल शर्मा kapil sharma

मुंबई: हास्य कलाकार कपिल शर्मा अपने ही शो 'द कपिल शर्मा शो' के अतिथि बने। इस पर उनका कहना था कि यह उनके लिए भावनात्मक होने के साथ-साथ सुखद भी था। फिल्म 'फिरंगी' के प्रचार में व्यस्त कपिल 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

वहीं कपिल का कहना है, "'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर होना पुरानी यादें ताजा करना भावनात्मक रहा। यही 'द कपिल शर्मा शो' पर हुआ। जहां मैं बॉलीवुड सितारों, खेल हस्तियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और कई जाने माने चेहरों का स्वागत करता था। इस बार मैं एक अतिथि की भूमिका में था।"

उन्होंने कहा, "उन दिनों को याद करना भावनात्मक और सुखद था, जिसमें हमने बेहतरीन प्रस्तुति दी और पूरे देश को हंसाया।" उल्लेखनीय है कि अगस्त में कपिल ने सोनी एंटरटेंमेंटपर प्रसारित होने वाले अपने शो से कुछ समय का अंतराल लिया था।

फिलहाल, 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के एपिसोड में कपिल वाले प्रकरण का प्रसारण रविवार को होगा।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement