Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय ने पूछा ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ कहलाकर कैसा लगता है, कपिल शर्मा ने दिया यह जवाब

अक्षय ने पूछा ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ कहलाकर कैसा लगता है, कपिल शर्मा ने दिया यह जवाब

अक्षय ने कपिल से पूछा था कि उन्हें 'किंग ऑफ कॉमेडी' कहलाकर कैसा महसूस होता है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 25, 2017 17:36 IST
Representational Image
Representational Image

मुंबई: भारत में स्टैंडअप कॉमेडी को जिन कलाकारों ने एक नया आयाम दिया है, उनमें कपिल शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। यह कपिल शर्मा ही थे जिन्होंने कमाई के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया था। 'किंग ऑफ कॉमेडी' के नाम से पहचाने जाने वाले कपिल शर्मा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें उपाधियों से डर लगता है और वह केवल लोगों को हंसाना चाहते हैं। कपिल शर्मा से यह सवाल लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार ने पूछा था।

एक बयान के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को कॉमेडी रियेलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज' के निर्णायकों श्रेयस तलपडे और साजिद खान और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ शो की शूटिंग की। शूटिंग के दौरान अक्षय ने कपिल से पूछा कि उन्हें 'किंग ऑफ कॉमेडी' कहलाकर कैसा महसूस होता है। इस पर कपिल ने कहा, ‘मैं केवल अपना काम करना चाहता हूं, जो है लोगों को हंसाना। लोगों को हंसाना एक जन्मजात गुण है। मुझे खुशी है कि मुझमें यह प्रतिभा है।’ 

कपिल ने आगे कहा, ‘मुझे दी गई उपाधि में मैं विश्वास नहीं रखता क्योंकि यहां बहुत से प्रतिभाशाली लोग हैं जिनमें लोगों को हंसाने की काबिलियत है। उपाधियों से मुझे डर लगता है। मैं केवल लोगों को हंसाना चाहता हूं।’ इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। गौरतलब है कि एक समय सफलता की बुलंदियों पर सवार कपिल शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं, हालांकि उनकी लोकप्रियता में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। कपिल अपनी अगली फिल्म ‘फिरंगी’ भी जल्द ही ला रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement