Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बदतमीजी के लिए ऋतिक रौशन मुझसे माफी मांगे- कंगना रनौत

बदतमीजी के लिए ऋतिक रौशन मुझसे माफी मांगे- कंगना रनौत

'मेरे नाम पर उसने (ऋतिक ने) घटिया, वाहियात मेल रिलीज किए हैं। जिसे आज भी लोग गूगल करके पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं।'- कंगना

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 30, 2017 17:29 IST
aap ki adalat
kangana ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेबाक एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में मेहमान बनकर आई थीं। टेलीविजन पर पहली पर कंगना ने अपने दिल की बात शेयर की है। शो के दौरान कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े राज से पर्दा उठाया है। कंगना ने आदित्य पंचौली, ऋतिक रौशन और करण जौहर पर ऐसी बातें बोली हैं जो पहले किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं कही।

कंगना ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उसको यहां (आप की अदालत) बुलाइए, उससे एक-एक क्वेश्चन पूछिए, क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था।’ कंगना ने आगे कहा, ‘इतनी बेइज्जती मैंने सही है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। रात भर मैं रोती थी, मुझे नींद नहीं आती थी। मुझे स्ट्रेस हुआ ट्रॉमा हुआ, मेंटल ट्रॉमा हुआ, इमोशनल ट्रॉमा हुआ। मेरे नाम पर उसने (ऋतिक ने) घटिया, वाहियात मेल रिलीज किए हैं। जिसे आज भी लोग गूगल करके पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं। इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे।’

यहां देखिए प्रोमो-

आप की अदालत का ये दिलचस्प एपिसोड आप इस शनिवार 2 सितंबर को रात 10 बजे रजत शर्मा के साथ इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। इस शो को पुन: प्रसारण रविवार रात 10 बजे किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement