Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने पूरी की 'थलाइवी' की शूटिंग, नई तस्वीर में हुबहु जयललिता जैसी आईं नज़र

कंगना रनौत ने पूरी की 'थलाइवी' की शूटिंग, नई तस्वीर में हुबहु जयललिता जैसी आईं नज़र

फिल्म 'थलाइवी' तमलिनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। ये मूवी तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 13, 2020 12:30 IST
kangana ranaut wrap of thalaivi shares new pic with Jayalalithaa
Image Source : TWITTER: @KANGANATEAM कंगना रनौत ने 'थलाइवी' फिल्म की शूटिंग पूरी की

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कई दिनों से अपकमिंग मूवी 'थलाइवी' की शूटिंग कर रही थीं, जो अब पूरी हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लुक की नई फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक है। कंगना इसमें उनका किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

कंगना ने अपने लुक के साथ-साथ जयललिता की भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों हुबहु लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'और ये रैप हो गई, आज हमने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थलाइवी- द रेवोल्युशनरी लीडर की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ऐसा कम होता है कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए, जो उसके अंदर जिंदा हो उठे। मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मिक्स फीलिंग हो रही है।'

कंगना रनौत ने जयललिता को दी श्रद्धांजलि, 'थलाइवी' के सेट से शेयर की नई तस्वीरें

इससे पहले भी कंगना कई मौकों पर फिल्म के सेट से अपने लुक की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। 

कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना

फिल्म 'थलाइवी' तमलिनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में रोल करने के लिए कंगना ने लगभग 20 किलो तक अपना वजन बढ़ाया है। फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement