Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण से पहले कंगना रनौत को ऑफर हुई थी 'पद्मावत'

दीपिका पादुकोण से पहले कंगना रनौत को ऑफर हुई थी 'पद्मावत'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने दमदार परफॉर्मेंस और अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने अनुराग बासु, आनंद एल राय, विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर्स के काम किया है और शानदार परफॉर्मेंस दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 29, 2019 10:36 IST
Kangana Ranaut
Image Source : INSTAGRAM Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने दमदार परफॉर्मेंस और अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने अनुराग बासु, आनंद एल राय, विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर्स के काम किया है और शानदार परफॉर्मेंस दिया है। हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि वह संजय लीला भंसाली के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। कंगना ने बताया कि भंसाली ने उन्हें 'पद्मावत' की स्क्रिप्ट सुनाई थी और फिल्म भी ऑफर की थी। कंगना ने कहा- ''ओह हां। हम पद्मावत के लिए मिले थे। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट भी सुनाई थी।''

उनसे पूछा गया कि क्या भंसाली ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी। कंगना ने कहा- ''हां, लेकिन मैं उस समय मणिकर्णिका कर रही थी इसलिए मैंने यह फिल्म नहीं की थी।''

कंगना ने यह भी बताया कि भंसाली ने उन्हें 'राम लीला' का गाना भी ऑफर किया था, जो बाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया था। कंगना ने कहा- ''पद्मावत के पहले वो मेरे साथ राम लीला का गाना करना चाहते थे। वो ऐसे फिल्ममेकर हैं, जो आप पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।''

कंगना ने यह भी बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की 'देवदास' और 'ब्लैक' बहुत पसंद है।

आपको बता दें कि कंगना की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'मणिकर्णिका' हिट हुई थी। फिलहाल वो राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी नज़र आएंगी।

Also Read:

Junglee Movie Review: विद्युत जामवाल का एक्शन शानदार मगर कहानी इंप्रेस करने में रही नाकामयाब

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा की शादी की खबरों पर बोनी कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

जाह्नवी कपूर को मिली एक और फिल्म, 'रूह-अफ्जा' में राजकुमार राव के साथ बनी जोड़ी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement