Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने कप्तान विराट कोहली को बताया टीम इंडिया का 'पंगा किंग', जानें वजह

कंगना रनौत ने कप्तान विराट कोहली को बताया टीम इंडिया का 'पंगा किंग', जानें वजह

'पंगा' फिल्म फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। 

Written by: IANS
Published : January 21, 2020 19:08 IST
Panga Film
कंगना रनौत ने विराट कोहली को बताया टीम इंडिया का 'पंगा किंग'

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे निडर खिलाड़ी हैं। अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' का प्रचार करते हुए कंगना ने ये बात कही।

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं पंगा क्वीन हूं और टीम इंडिया के पंगा किंग निश्चित रूप से विराट कोहली हैं। वह निडर हैं और राह में आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। इस बार हम दोनों एक ही दिन 'पंगा' लेंगे-मैं थिएटर्स में लूंगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी ही जमीन पर जंग लड़ेंगे। यह काफी मजेदार होने वाला है।"

अश्विवी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'पंगा' में नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल भी हैं। यह फिल्म एक कबड्डी खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो शादी और मां बनने के बाद इस खेल में वापसी करना चाहती है। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कंगना ने अपनी यह बात स्टार स्पोर्ट्स के नेरोलैक क्रिकेट लाइव पर कही।

बता दें कि इसी दिन वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement