Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को ललकारा, 'आओ मेरा चेहरा भी तोड़ दो, जिऊं या मरूं तुम्हें एक्सपोज करूंगी'

कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को ललकारा, 'आओ मेरा चेहरा भी तोड़ दो, जिऊं या मरूं तुम्हें एक्सपोज करूंगी'

BMC ने कंगना का दफ्तर तोड़ने के बाद कंगना का खार वाला घर तोड़ने की इजाजत कोर्ट से मांगी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 10, 2020 11:31 IST
kangana ranaut
Image Source : INSTAGRAM/KANGANARANAUT कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई में अपने घर पहुंच गई हैं। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। बीएमसी ने पहले कंगना के दफ्तर के बाहर नोटिस लगाई जिसमें बीएमसी ने उनके कार्यालय में चल रहे निर्माण में कई उल्लंघनों का जिक्र किया था। इसके कुछ ही घंटो बाद ऑफिस तोड़ना शुरू कर दिया गया। यह कदम सोशल मीडिया पर कंगना और महाराष्ट्र के कुछ राजनेताओं के बीच साझा किए गए छिड़ी जुबानी जंग के बाद सामने आया है।

मुंबई पहुंचने के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया है और सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है। कंगना ने वीडियो पोस्ट करके कहा है- तुमने मेरा घर तोड़ा है तुम्हारा घमंड टूटेगा।

हाईकोर्ट से कंगना को राहत मिल गई है और बीएमसी से कोर्ट ने कारर्वाई पर जवाब मांगा है। इस बीच बीएमसी ने कोर्ट से कंगना का घर तोड़ने की इजाजत मांगी है। 

कंगना को जब पता चला कि बीएमसी ने कंगना के खार वाले घर को तोड़ने की इजाजत कोर्ट से मांगी है तो कंगना ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे को ललकारा है। कंगना ने लिखा है-  उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुमने मेरे दफ्तर को तोड़ दिया, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहती हूं कि दुनिया यह देखे कि तुम वैसे भी क्या करोगे, चाहे मैं जियूं मर जाऊं, मैं तुम्हें बेनकाब कर दूंगी, बिना परवाह किए।

कंगना रनौत पहुंची मुंबई, BMC की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

कंगना ने DB Bridge नाम की इमारत के पांचवी मंजिल पर तीन फ्लैट खरीदे थे, इन तीनों फ्लैट्स को खरीदने के बाद कंगना ने तीनों फ्लैट्स के कॉमन लॉबी एरिया, लिफ्ट एरिया और कॉमन पैसेज को मिलाकर एक घर बना लिया। घर में कुल 8 बदलाव किये गए लेकिन इन बदलावों को करते वक्त जरुरी परमिशन बीएमसी से नहीं ली गई ।
 
2018 में बीएमसी की नोटिस के बाद सिविल कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाही पर रोक लगा दी थी। आज इस मामले में दिंडोशी कोर्ट में सुनवाई थी। आज सुनवाई के दौरान बीएमसी ने कोर्ट को कहा की वह स्टे ऑर्डर हटाए ताकि हम अवैध निर्माण पर कार्रवाही कर सकें। स्टे ऑर्डर हटाने के मुद्दे पर बीएमसी अपनी लीगल टीम से कानूनी सलाह भी ले रही है।
 

कंगना के ऑफिस में हुए इस तोड़फोड़ पर बॉलीवुड सेलेब्स ने खुलकर विरोध किया है। लोगों का मानना है कि वो कई बार कंगना के बयानों से एग्री नहीं करते हैं लेकिन जो हो रहा है वो बेहद गलत है। देखिए सेलेब्स के ट्वीट्स-


कंगना ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं। कंगना का मुंबई निकलने से पहले दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। पहला सैंपल फेल होने की वजह से दूसरा सैंपल लिया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंडी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा- कोरोना रनौत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

(रिपोर्ट- दिनेश, नम्रता, संदीप)

Latest Bollywood News

Related Video

Kangana Ranaut Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मुंबई में सीएम आवास पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक हुई। सूत्रों की मानें तो उद्धव और पवार की बैठक में कंगना विवाद पर भी चर्चा हुई। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक चर्चा चली। 

  • 7:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    NCP सुप्रीमो शरद पवार की प्रतिक्रिया

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने कंगना का दफ्तर तोड़े जाने की बीएमसी की कार्रवाई पर कहा, "मुझे उनके कार्यालय के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा कि यह एक अनधिकृत निर्माण था। हालांकि, मुंबई में अनधिकृत निर्माण नए नहीं हैं। यदि BMC नियमानुसार कार्य कर रहा है, तो यह सही है।"

  • 7:36 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कंगना रनौत ने शेयर किया एक और वीडियो

    कंगना रनौत ने एक और वीडियो शेयर किया है और कहा है कि आज उन्होंने मेरे घर को ध्वस्त कर दिया है कल तुम्हारा होगा।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    उद्धव सरकार पर देवेंद्र फडणवीस का हमला

    कंगना रनौत का घर तोड़े जाने की बात पर उद्धव सरकार पर देवेंद्र फडणवीस ने हमला बोला है। उन्होंने उद्धव सरकार की कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताया है। इस तरह की कार्रवाई से महाराष्ट्र का अपमान हो रहा है। 

  • 7:12 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मुंबई पुलिस ने 10-12 लोगों को हिरासत में लिया, कर रहे थे कंगना का सपोर्ट

    मुंबई पुलिस ने कंगना के समर्थन में सपोर्ट कर रहे लोगों को हिरासत में लिया 10 से 12 लोगो को हिरासत में लिया 

  • 6:52 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    BMC ने कोर्ट से कंगना के खार वाले घर को तोड़ने की इजाजत मांगी है

    BMC ने कोर्ट अर्जी दाखिल की है कि कंगना का खार वाला घर भी अवैध रूप से बना है ऐसे में उन्हें कंगना का घर तोड़ने की भी इजाजत दी जाए।

  • 6:26 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना रनौत पर बबिता फोगाट का ट्वीट

  • 6:13 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कंगना के ऑफिस के बाद फ्लैट पर एक्शन की तैयारी में BMC

    कंगना के ऑफिस के बाद अब बीएमसी फ्लैट पर एक्शन की तैयारी में है। फ्लैट पर कोर्ट का स्टे हटने के बाद बीएमसी कार्रवाई कर सकती है। बीएमसी का कहना है कि फ्लैट में कई बदलाव किए गए हैं। मार्च 2018 में नोटिस दिया गया था। 

  • 6:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मुंबई में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक, कंगना पर चर्चा संभव

    मुंबई में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हो रही है। सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान कंगना विवाद पर भी चर्चा संभव है। बीएमसी की कार्रवाई को लेकर उद्धव सरकार सवालों में घिरी हुई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कल तीन बजे तक बीएमसी से जवाब मांगा है।

  • 5:44 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना के समर्थन में सुब्रमण्यम स्वामी

    कंगना रनौत के बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही राजनीतिक दलों का एक हिस्सा शिवसेना के साथ चल रहे विवाद में अभिनेत्री का समर्थन में उतर गया है, इनमें भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हैं जिन्होंने अभिनेत्री से विश्वास बनाए रखने के लिए कहा है। स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया, "कंगना से कह दो भरोसा रखें। हम सब उनके संघर्ष में साथ हैं।"

  • 5:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    हिमाचल प्रदेश के सीएम का रिएक्शन आया सामने

  • 5:31 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना के समर्थन में मणिकर्णिका की को-स्टार अंकिता लोखंडे ने किया पोस्ट

  • 4:20 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मधुर भंडारकर ने ट्वीट करके किया कंगना का समर्थन

  • 4:02 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रसून जोशी ने कंगना के समर्थन में किया ट्वीट

  • 3:59 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रवीना टंडन ने किया ये पोस्ट

  • 3:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर किया हमला, शेयर किया वीडियो

  • 3:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना रनौत पहुंची मुंबई में अपने घर

    कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना मुंबई में अपने घर पहुंच चुकी हैं।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कंगना ने पोस्ट किया वीडियो

  • 3:11 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एयरपोर्ट से निकलीं कंगना रनौत

    कंगना रनौत ंमुंबई एयरपोर्ट से निकल गई हैं। कंगना को VVIP गेट से निकाल दिया गया है।

  • 2:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रेणुका शहाणे ने ट्वीट किया

    हालांकि मुझे कंगना की यह टिप्पणी पसंद नहीं आई कि मुंबई की पीओके से तुलना की जाए। बीएमसी द्वारा किए गए प्रतिशोध विध्वंस से मैं स्तब्ध हूँ। आपको इतना कम डगमगाने की जरूरत नहीं है। @CMOMaharashtra कृपया हस्तक्षेप करें। एक महामारी है जिससे हम निपट रहे हैं। क्या हमें इस अनावश्यक नाटक की आवश्यकता है?

     

  • 2:55 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सोनल चौहान ने कंगना रनौत का किया सपोर्ट

    किसी के सपने को तोड़ना, वह नहीं है जो मैं कभी भी समर्थन करूंगा। मैं कंगना के कार्यालय को ध्वस्त किए जाने का समर्थन नहीं करता। क्या गलत है क्या गलत !!!

  • 2:50 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एयरपोर्ट के बाहर आईं कंगना रनौत

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं। वह एयरपोर्ट से बाहर आ गई हैं। एयरपोर्ट के बाहर खिलाफ और समर्थन में नारेबाजी हो रही है।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दिया मिर्जा ने कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने पर जताई नाराजगी

  • 2:38 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एयरपोर्ट पहुंच करणी सेना के कार्यकर्ता समर्थक

    एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के सपोर्ट में RPI और करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। करणी सेना कंगना रनौत के सपोर्ट में आए हैं।

    kangana ranaut

    Image Source : YOGEN SHAH
    कंगना रनौत के समर्थन में आए लोग

     

  • 2:31 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बहुत कड़ी हैं। एयरपोर्ट से सीधे ऑफिस जा सकती हैं कंगना रनौत।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बॉम्बे बाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर लगाई रोक

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी के कंगना रनौत के ऑफिस पर कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

  • 1:07 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कंगना रनौत के ऑफिस मं किचन, वॉशरुम और डायनिंग एरिया के बीच की दीवार तोड़ी गई। दफ्तर का फर्नीचर भी तोड़ा गया है।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले कंगना रनौत ने ट्वीट करके बताया कि उनके ऑफिस में कोई अवैध निर्माण नहीं है।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कंगना रनौत के ऑफिस की बालकनी तोड़ी गई

    बीएमसी ने जेसीबी की मशीन से कंगना रनौत के ऑफिस की बालकनी तोड़ दी है। अब गेट की तरफ जेसीबी मशीन को लेकर जा रहे हैं।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बीएमसी कंगना रनौत के ऑफिस को जेसीबी से ढहा रही है।

  • 11:50 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कंगना रनौत ने BMC की कार्वाई रोकने के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका

    कंगना रनौत ने BMC की कार्रवाई रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका पर आज 12:30 बजे सुनवाई होगी।

  • 11:49 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बीएमसी की टीम कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की

    बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कंगना के ऑफिस के अंदर तोड़फोड़ हो रही है।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कंगना रनौत जल्द ही मुंबई पहुंचने वाली हैं

    कंगना रनौत कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज सुबह अपने घर से मुंबई के लिए निकल गई थीं। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं और जल्द ही मुंबई पहुंच जाएंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement