बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई में अपने घर पहुंच गई हैं। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। बीएमसी ने पहले कंगना के दफ्तर के बाहर नोटिस लगाई जिसमें बीएमसी ने उनके कार्यालय में चल रहे निर्माण में कई उल्लंघनों का जिक्र किया था। इसके कुछ ही घंटो बाद ऑफिस तोड़ना शुरू कर दिया गया। यह कदम सोशल मीडिया पर कंगना और महाराष्ट्र के कुछ राजनेताओं के बीच साझा किए गए छिड़ी जुबानी जंग के बाद सामने आया है।
मुंबई पहुंचने के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया है और सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है। कंगना ने वीडियो पोस्ट करके कहा है- तुमने मेरा घर तोड़ा है तुम्हारा घमंड टूटेगा।
हाईकोर्ट से कंगना को राहत मिल गई है और बीएमसी से कोर्ट ने कारर्वाई पर जवाब मांगा है। इस बीच बीएमसी ने कोर्ट से कंगना का घर तोड़ने की इजाजत मांगी है।
कंगना को जब पता चला कि बीएमसी ने कंगना के खार वाले घर को तोड़ने की इजाजत कोर्ट से मांगी है तो कंगना ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे को ललकारा है। कंगना ने लिखा है- उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुमने मेरे दफ्तर को तोड़ दिया, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहती हूं कि दुनिया यह देखे कि तुम वैसे भी क्या करोगे, चाहे मैं जियूं मर जाऊं, मैं तुम्हें बेनकाब कर दूंगी, बिना परवाह किए।
कंगना रनौत पहुंची मुंबई, BMC की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक
कंगना ने DB Bridge नाम की इमारत के पांचवी मंजिल पर तीन फ्लैट खरीदे थे, इन तीनों फ्लैट्स को खरीदने के बाद कंगना ने तीनों फ्लैट्स के कॉमन लॉबी एरिया, लिफ्ट एरिया और कॉमन पैसेज को मिलाकर एक घर बना लिया। घर में कुल 8 बदलाव किये गए लेकिन इन बदलावों को करते वक्त जरुरी परमिशन बीएमसी से नहीं ली गई ।
2018 में बीएमसी की नोटिस के बाद सिविल कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाही पर रोक लगा दी थी। आज इस मामले में दिंडोशी कोर्ट में सुनवाई थी। आज सुनवाई के दौरान बीएमसी ने कोर्ट को कहा की वह स्टे ऑर्डर हटाए ताकि हम अवैध निर्माण पर कार्रवाही कर सकें। स्टे ऑर्डर हटाने के मुद्दे पर बीएमसी अपनी लीगल टीम से कानूनी सलाह भी ले रही है।
कंगना के ऑफिस में हुए इस तोड़फोड़ पर बॉलीवुड सेलेब्स ने खुलकर विरोध किया है। लोगों का मानना है कि वो कई बार कंगना के बयानों से एग्री नहीं करते हैं लेकिन जो हो रहा है वो बेहद गलत है। देखिए सेलेब्स के ट्वीट्स-
कंगना ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं। कंगना का मुंबई निकलने से पहले दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। पहला सैंपल फेल होने की वजह से दूसरा सैंपल लिया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंडी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा- कोरोना रनौत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
(रिपोर्ट- दिनेश, नम्रता, संदीप)