Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत के 'मणिकर्णिका' लुक पर बनी डॉल, बच्चों को आ रही है पसंद

कंगना रनौत के 'मणिकर्णिका' लुक पर बनी डॉल, बच्चों को आ रही है पसंद

कंगना रनौत के मणिकर्णिका लुक की डॉल बच्चों को पंसद आ रही है। कंगना की टीम ने डॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 09, 2020 20:21 IST
manikarnika doll
Image Source : TWITTER/TEAM KANGANA RANAUT मणिकर्णिका डॉल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को ऑडियन्स का प्यार मिला था। 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका में कंगना के लुक की डॉल बच्चों को काफी पसंद आ रही है। कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका डॉल की तस्वीर शेयर की है। ये ट्वीट वायरल  हो रहा है।

कंगना की टीम ने  मणिकर्णि का में कंगना के लुक और डॉल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मणिकर्णिका डॉल्स बच्चों की फेवरेट बन गई है।  ये अच्छी बात है कि बढ़ती उम्र में बच्चे हमारे हीरोज के बारे में सीखेंगे और उनके बहादुरी और देशभक्ति से प्रेरित होंगे।

मणिकर्णिका से कंगना रनौत ने डायरेक्शन में कदम रखा था। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक की थी। इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण जगर्लामुदी ने डायरेक्ट किया था मगर फिल्म को बनने में काफी समय लग रहा था और राधा कृष्णा दूसरी फिल्म की कमिटमेंट कर चुके थे। जिसकी वजह से बाद में कंगना ने फिल्म का निर्देशन किया था। यह फिल्म कई विवादों का भी हिस्सा बनी थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही थलाइवी और धाकड़ में नजर आने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों से कंगना का लुक रिलीज हो चुका है।

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अमिताभ बच्चन ने जगदीप के निधन पर जताया शोक, लिखा- हमने एक और नगीना खो दिया

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडोज' देखने के लिए हैं बेताब, जानिए कब और कहां देखें?

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव और चारु असोपा के बीच चल रही है खटपट? इंस्टा पर डिलीट की एक-दूसरे की तस्वीरें

सुशांत सिंह राजपूत के साथ शूटिंग के पहले दिन को संजना सांघी ने किया याद

नम्रता शिरोडकर ने शेयर की आखिरी फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्युडिस के सेट से तस्वीर , ऐश्वर्या राय और अनुपम खेर भी आए नजर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement