Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' पर कहा ये, लोगों से वोट करने की अपील की

कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' पर कहा ये, लोगों से वोट करने की अपील की

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 23, 2019 22:23 IST
Kangana Ranaut
Image Source : YOGEN SHAH Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं। 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हुई। कंगना ने मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया और केक भी काटा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बायोपिक साइन करने पर अपनी राय रखी।

बायोपिक के बारे में उन्होंने कहा- ''मैं हमेशा क्षेत्रीय फिल्में करना चाहती थी। जब हम तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश जाते हैं तो वहां लोग ज्यादातर दक्षिण भारतीय फिल्में ही देखते हैं। मैं वहां की फिल्म में काम करने के मौके की तलाश में थी। मैं अपनी बायोपिक बनाने की सोच रही थी। इसपर काम भी चल रहा था, लेकिन जयललिता की कहानी बहुत समान है और मुझसे भी बड़ी सक्सेस स्टोरी है। जब मैंने उसका नरेशन सुना तो मुझे यह मेरी बायोपिक के समान लगी। फिल्म मुख्य रूप से तमिल में होगी, लेकिन हिंदी में भी रिलीज़ होगी। मैं इसके लिए तमिल सीखूंगी।''

कंगना अभी तक के अपने करियर में तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।

''अगर मुझे 'मणिकर्णिका' के लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलेगा तो इस अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल उठ जाएगा। अगर कोई मुझसे बेहतर परफॉर्मेंस करेगा तो मैं खुद कहूंगी कि नहीं, मैं इस अवॉर्ड की हकदार नहीं हूं। पिछले साल तब्बू ने 'अंधाधुन' में अच्छा परफॉर्म किया था और मुझे नहीं लगता कि अगले साल 'मणिकर्णिका' से अच्छा परफॉर्मेंस किसी का होगा।''

कंगना ने लोगों से लोक सभा इलेक्शन में वोट करने की भी अपील की। उन्होंने कहा- ''वोट करना बहुत ज़रूरी है। हम हमेशा शिकायत करते हैं, लेकिन किसी चीज की मांग नहीं करते हैं। हमें राजनीतिज्ञों को बताना होगा कि हमें क्या चाहिए।''

Also Read:

अभिषेक बच्चन संग गोवा में दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रेग्नेंसी की उड़ी अफवाहें

सलमान खान-राणा दग्गुबाती तेलुगू स्टार वेंकटेश की बेटी की शादी में पहुंचे जयपुर, देखें Photos

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement