Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘रंगून’ के निर्देशक को लेकर कंगना रनौत ने कही ये बात

‘रंगून’ के निर्देशक को लेकर कंगना रनौत ने कही ये बात

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगून’ को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। फिलेम में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : February 24, 2017 19:14 IST
kangana
kangana

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगून’ को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। फिलेम में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना का कहना है कि विशाल बहुत संवेदनशील इंसान हैं। पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाली कंगना ने कहा कि अगर वह नाराज हों तो भी सेट पर चिल्लाकर गुस्सा जाहिर नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

कंगना ने जूम टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' में कहा, "वह चीखते नहीं है, लेकिन वह बहुत परेशान हो जाते हैं। वह बहुत भावुक हैं। वह चिल्लाते या नाराज नहीं होते हैं, लेकिन वह बस परेशान हो जाते हैं।"

कंगना ने कहा कि भारद्वाज के चेहरे को देखकर उनकी मनोस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। पता चल जाता है कि वह नाराज हैं या उन्हें कुछ पसंद नहीं आया है। वह कुछ कहते नहीं, लेकिन सब चेहरे पर दिख जाता है। 'रंगून' शुक्रवार को रिलीज हुई।

इस शो में कंगना के साथ शामिल हुए शाहिद ने कहा, "मेरे साथ ऐसा कम ही होता है। वह चिल्लाते या गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से बहुत संवेदनशील शख्स हैं। मैंने उनके साथ तीन फिल्में की है, इसलिए मैं उनको समझता हूं और उनके हिसाब से काम करता हूं, लेकिन पहली बार उनके साथ काम करने वाले कलाकार के लिए यह अलग अनुभव होता है।" 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' के इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को जूम पर होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement