Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' से जुड़े कुछ लोगों का पैसा है बकाया, कंगना रनौत ने प्रमोशन न करने की दी चेतावनी

'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' से जुड़े कुछ लोगों का पैसा है बकाया, कंगना रनौत ने प्रमोशन न करने की दी चेतावनी

कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के प्रोड्यूसर्स को चेतावनी दी है कि जब तक टीम से जुड़े कुछ लोगों के पैसे-भुगतान का मुद्दा नहीं सुलझता, तब तक वह फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 01, 2018 20:00 IST
Kangana Ranaut
Image Source : INSTAGRAM/TEAM_KANGANA_RA Kangana Ranaut

कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के प्रोड्यूसर्स को चेतावनी दी है कि जब तक टीम से जुड़े कुछ लोगों के पैसे-भुगतान का मुद्दा नहीं सुलझता, तब तक वह फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, "लेकिन उन्होंने मुझे आश्वासन दिया और शांत रहने को कहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस तरह की फिल्म और जी स्टूडियो को कोई समस्या होगी, इनकी अपनी साख है।"

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। पहले ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी इसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल के यौन उत्पीड़न के केस में फंसने के बाद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। कंगना ने इस बात पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उन्हें आशा है कि 25 जनवरी को सिर्फ 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' ही रिलीज होगी।

कंगना से जब पूछा गया कि क्या सुपर 30 का आगे बढ़ना उनकी फिल्म के लिए फायदेमंद है तो उन्होंेने कहा, "यह एक बहुत अच्छी बात है क्योंकि मेरा मानना है कि हमें स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस जैसे दिन पर उन लोगों को याद करना चाहिए जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान किया है।"

उन्होंने कहा, "हमारी फिल्म देशभक्ति की थीम पर है, तो वह दिन हमारे लिए काफी अहम है और उस दिन फिल्म की सोलो रिलीज से हम बेहद खुश होंगे।"

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: एक-दूसरे के हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी

प्रियंका चोपड़ा की शादी की रस्मों में ईशा अंबानी की वजह से हुई 3 घंटों की देरी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement