Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करणी सेना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का किया विरोध, कंगना रनौत ने कहा- मुकाबला करने को हूं तैयार

करणी सेना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का किया विरोध, कंगना रनौत ने कहा- मुकाबला करने को हूं तैयार

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर करणी सेना ने धमकी दी है कि यदि रिलीज से पहले उन्हें यह फिल्म नहीं दिखाई गई तो वह इसका विरोध करेंगे। करणी सेना की धमकी पर कंगना ने कहा है कि वह मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 18, 2019 15:42 IST
Kangana Ranaut
Image Source : INSTAGRAM Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर करणी सेना ने धमकी दी है कि यदि रिलीज से पहले उन्हें यह फिल्म नहीं दिखाई गई तो वह इसका विरोध करेंगे। करणी सेना की धमकी पर कंगना ने कहा है कि वह मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों ने उन्हें परेशान करना बंद नहीं किया तो वह इन्हें 'बर्बाद' कर देंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणी सेना की महाराष्ट्र शाखा ने गुरुवार को यह आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध किया कि फिल्म में एक ब्रिटिश अधिकारी के साथ लक्ष्मीबाई का रिश्ता दिखाया गया है।

करणी सेना जिसने 2017 में 'पद्मावत' का भारी विरोध किया था, इसने यह भी दावा किया है कि फिल्म में रानी को एक विशेष गाने पर नाचते दिखाया गया है जो परंपराओं के विरुद्ध है। इन लोगों ने निर्माताओं से फिल्म रिलीज करने से पहले उन्हें दिखाने की मांग की है।

कंगना ने एक बयान में कहा, "चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका..' को प्रमाणित किया है। हमें सेंसर से भी प्रमाणपत्र मिला है। करणी सेना को इससे अवगत करा दिया गया है लेकिन फिर भी वे मुझे तंग कर रहे हैं।"

अभिनेत्री ने कहा, "अगर वे ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें जान लेना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं उनमें से हर एक को बर्बाद करके रख दूंगी।"

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार व केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने 'मणिकर्णिका..' के गीत लिखे हैं, जिसमें कंगना बड़े पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म में अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी है। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए राष्ट्रपति भवन में इसकी स्क्रीनिंग होगी।

फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Why Cheat India Movie Review: कहानी नहीं कर पाई इम्प्रेस, इमरान हाशमी ने संभाली फिल्म

कैंसर से जूझ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- बिना बालों के होना भी सुखद अहसास

गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी के साथ फिल्म 'उरी' की कामयाबी का जश्न मनाते नजर आए विक्की कौशल, फोटो हुए वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement