Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने कहा- सेट पर कई बार एक्टर्स ने मेरा उत्पीड़न किया है

कंगना रनौत ने कहा- सेट पर कई बार एक्टर्स ने मेरा उत्पीड़न किया है

कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें फिल्म सेट पर एक्टर्स से कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने ‘मी टू’ अभियान के तहत आवाज नहीं उठाई क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं थे, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे।

Reported by: Bhasha
Published : January 21, 2019 20:36 IST
 Kangana Ranaut says I Have been harassed several times by actors on sets
Image Source : INSTAGRAM Kangana Ranaut says I Have been harassed several times by actors on sets

कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें फिल्म सेट पर एक्टर्स से कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने ‘मी टू’ अभियान के तहत आवाज नहीं उठाई क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं थे, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे।

उन्होंने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हो सकता है और उन्होंने अपने करियर में कई लोगों के बुरे व्यवहार का सामना किया है।

कंगना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उत्पीड़न कई स्तरों पर हुआ करता है। कई बार सेट पर ऐसा हुआ, हालांकि मुझे शारीरिक तौर पर तो प्रताड़ित नहीं किया गया, लेकिन कुछ लोगों के अहम से जुड़े मुद्दे थे। कई अन्य मोर्चों पर मुझे प्रताड़ित किया गया। यह ‘मी टू’ अभियान के तहत नहीं आता, लेकिन फिर यह उत्पीड़न ही है।’’

अपने अनुभवों को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सेट पर 6 घंटे तक इंतजार कराया जाता, मुझे जानबूझकर गलत समय दिया जाता ताकि मुझे इंतजार करना पड़े, मुझे हमेशा गलत तारीखें बताई जाती ताकि मेरे हाथ से मौका निकल जाए और फिर ये अभिनेता लोग अंतिम समय पर शूटिंग रद्द कर देते थे।’’

फिल्म ‘क्वीन’ की अदाकारा ने कहा, ‘‘ मेरे खिलाफ गुटबाजी करना और मुझे फिल्म से जुड़ कार्यक्रमों में ना बुलाना, मेरे बिना फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर देना और फिर मुझे बताए बिना मेरी आवाज मेरी अनुमति के बगैर किसी और से डब करा देना, जो किसी भी अदाकार के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन है।’’

अदाकारा ने कहा कि पिछले साल चले ‘मी टू’ अभियान के कारण फिल्म जगत के पुरुष डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ लोग डरे हुए हैं और उन्हें डरना भी चाहिए। फिल्म जगत में पुरुष डरे हुए हैं। यह रुकने वाला नहीं है। यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम इसके मूल वजह तक नहीं जाते क्योंकि यह एक पितृसत्तात्मक समाज है, जो बहुत ही अराजक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें वहां चोट करने की जरूरत हैं जहां वे डरे हुए हैं। क्या होगा जब महिलाओं को काम नहीं मिलेगा, जैसी बातें बंद होनी चाहिए। मुझे लगता है कि गरिमा के बिना कोई जीवन नहीं है। आपको आवाज उठाने से नहीं हिचकना चाहिए।’’

कंगना ने फिल्म ‘क्वीन’ के निर्देशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कथित पीड़िता का भी समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि फिल्म सेट को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कानूनों और तत्काल कार्रवाई की नीति को लागू किया जाना चाहिए।

कंगना की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ है, जो 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना, दोनों ने किया हे।

Also Read:

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर स्टारर 'टोटल धमाल' ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार-करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज़' टली, इस दिन होगी रिलीज़

शाहरुख खान की Don:The Final Chapter में नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख़्तर को नए चेहरे की तलाश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement