नई दिल्ली: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म इसी साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' को डायरेक्ट भी किया था। इस फिल्म में झांसी की रानी को अंग्रेंजों से लड़ते हुए दिखाया गया है। जिसमें कंगना घोड़े में सवार होकर न जाने कितने अंग्रेजो को मौत के घाट उतार देती है। लेकिन हाल में ही कंगना की इस फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कंगना असली का घोड़ा नहीं बल्कि मशीनी घोड़ा चलाती हुई नजर आ रही है। जी हां इस वीडियो के कारण कंगना रनौत को कई तरह के रिएक्शन का सामना करना पड़ रहा है।
इस वीडियों में साफ दिखाई दे रहा हैं कि कंगना फिरंगियों से युद्ध करती नजर आ रही हैं। सीन तो युद्ध का है लेकिन जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी हंसी छूट जा रही है। दरअसल, कंगना जिस घोड़े पर बैठी हैं वो नकली है।नकली घोड़ा मशीन पर है और उसी पर बैठ कंगना तलवार चला रही हैं। घोड़े के पैर और पूछ नहीं है। इस वीडियो को हर कोई शेयर कर मजे ले रहा है। इसके चलते कंगना ट्रोल भी हो गई हैं।
आपको बता दें कि कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें घुड़सवारी सीखने में एक साल लगे। कंगना कहती हैं, 'घुड़सवारी देखने में जितनी आसान लगती है उतनी होती नहीं है। एक सीन में तो मेरी जान जाते-जाते बची है।' ये नकली घोड़ा क्लोजअप के सीन के लिए इस्तेमाल किया गया था। कंगना के दूर के शॉट में वो असली घोड़ा दौड़ाती नजर आई थीं।
वहीं दूसरी ओर कंगना इस वीडियो के कारण ट्रोल हो गई है। जिसके कारण सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'घोड़ा छाप' । वहं दूसरे यूजर ने लिखा, 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'।
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए आगे आए संग्राम सिंह