Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात से कंगना ने किया इंकार

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात से कंगना ने किया इंकार

कंगना की टीम ने लिखा, "मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना रनौत को अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर वह जरूर सहयोग करना पसंद करेंगी।"

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 02, 2020 22:20 IST
kangana, sushant
Image Source : INSTAGRAM- KANGANA/SUSHANT सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात से कंगना ने किया इंकार

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें यह बताया जा रहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के तहत मुंबई पुलिस द्वारा अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी। इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा, "मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना रनौत को अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर वह जरूर सहयोग करना पसंद करेंगी।"

बॉलीवुड में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बात करने के मामले में कंगना हमेशा से ही मुखर रही हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद भी कंगना ने अपने वीडियो के माध्यम से इस पर अपनी बात रखी है और यह भी सवाल उठाया है कि कहीं सुशांत की मौत एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया मर्डर तो नहीं है!

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई वीडियो पोस्ट किये हैं और नेपोटिज्म को इसका जिम्मेदार माना है।

शेखर सुमन ने आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलकर सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग की

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 15 जून को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। जहां उनके परिवार के साथ कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। सुशांत का श्राद्ध कर्म पटना में हुआ।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement