Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नसीरुद्दीन के बयान पर बोली कंगना रनौत, अनिल कपूर की बेटी होती तो भी क्या ऐसा कहते?

नसीरुद्दीन के बयान पर बोली कंगना रनौत, अनिल कपूर की बेटी होती तो भी क्या ऐसा कहते?

   नसीरुद्दीन शाह का बॉलीवुड माफ‍िया को लेकर दिए बयान पर कंगना रनौत ने तंज कसा है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतने महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 18, 2020 18:48 IST
नसीरुद्दीन के बयान पर बोली कंगना रनौत, अनिल कपूर की बेटी होती तो भी क्या ऐसा कहते?
Image Source : INSTA/ TEAM_KANGANA_RANAUT/NASEERUDINSHA नसीरुद्दीन के बयान पर बोली कंगना रनौत, अनिल कपूर की बेटी होती तो भी क्या ऐसा कहते?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर की बात रोजाना जोर पकड़ती रहती हैं। जिसको लेकर कंगना रनौत हमेशा अपना पक्ष रखती रहती हैं। जिसमें उन्हें कई लोग उनके सपोर्ट में खड़े हैं तो कई लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए। हाल में ही बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में  बॉलीवु़ड माफिया नाम की कोई चीज नहीं हैं यह केवल दिमाग की उपज है। जो सिर्फ काल्पनिक कहानियां हैं।

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड माफिया की बात को काल्पनिक बताने के साथ ही कह कि हाफ एजुकेटेड स्टारलेट कहा था। जिस पर कंगना रनौत ने तंज कसते हुए ट्ववीट किया। 

कंगना रनौत ने सरकार से करण जौहर से पद्मश्री वापस लेने का किया अनुरोध

कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा, 'नसीर जी एक ग्रेट आर्टिस्ट है। इतने बड़े कलाकार की गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह ही होती है।  बल्कि मैं उन चीजों को देखती हूं जिसमें मैंने और नसीर जी ने सिनेमा के बारे में अच्छी बातें की थीं। मुझे याद है कि पिछले साल आपने मेरे काम की सराहना की थी। 

इसके साथ ही कंगना रनौत ने एक ओर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरी सारी सफलताओं और अवॉर्ड्स को नेपोटिज्म के स्केल पर नाप दिया है, जिसमें मेरी सारी प्रतिद्वंदी मुझसे पीछे रह गई हैं। मैं अब इन चीजों की आदि हो चुकी हूं लेकिन अगर मैं प्रकाश पादुकोण और अनिल कपूर की बेटी होती तो भी आप यही बात कहते?' 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अधिकतर स्टारकिड्स को लेकर कुछ न कुछ कहती रहती हैं। 

 
  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement