Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ, अक्षय कुमार से की तुलना

कंगना रनौत ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ, अक्षय कुमार से की तुलना

कार्तिक आर्यन ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 02, 2020 18:53 IST
कंगना रनौत ने की...
कंगना रनौत ने की कार्तिक की तारीफ 

मुंबई: कार्तिक आर्यन ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है और अब फिल्म इंडस्ट्री की बुलंदियों पर हैं। कार्तिक का अपना एक चार्म है, एक जुदा स्टाइल है, जो सभी को भाता है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हर कोई कार्तिक की प्रशंसा करता है, और अब उनके प्रशंशकों की फेहरिस्त में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है।

 कंगना ने हाल में एक बातचीत के दौरान इंडस्ट्री में मौजूद असली प्रतिभा के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम लिया। कंगना ने इस लाइव चर्चा में कार्तिक की जमकर प्रशंशा की। उन्होंने कहा "टैलेंटेड लोग, जैसे प्यार का पंचनामा के एक्टर कार्तिक आर्यन, मैंने उनकी फिल्में देखी नहीं हैं  लेकिन वे बेहद प्रतिभावान हैं। जैसे कि अक्षय कुमार खिलाड़ी थे, उनका अपना चार्म है, उन्हें आमिर खान होने की जरूरत नहीं थी, वे अक्षय कुमार बने रहे और अब यह उनकी विरासत है। लोगों को अपने व्यक्तित्व को बरकरार रखना चाहिए। जैसे कि अगर कोई कार्तिक आर्यन की नकल करना चाहे तो नहीं कर सकता, है न? या गोविंदा की भी नक़ल नहीं कर सकते क्योंकि वे असली प्रतिभा के धनी हैं और मुझे ऐसे ओरिजिनल टैलेंट पसंद हैं।" 

देखा जाए तो कार्तिक आर्यन और क्वीन कंगना रनौत दोनों ने ही इंडस्ट्री में बाहर से आकर अपनी एक खास जगह बनायी है। इनका कोई गॉडफादर नहीं था। कार्तिक नयी पीढ़ी के ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी मेहनत और लगन से सभी का दिल जीत रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे है।.  

कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण भी कार्तिक का गुणगान कर रही थीं  और अब कंगना ने इस युवा अभिनेता की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement