सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हो चुकी है और दर्शकों ने विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी इस मूवी को ढेर सारा प्यार भी दिया है। कई सेलेब्स द्वारा सिद्धार्थ की तारीफ के बाद अब कंगना रनौत ने भी उनकी सराहना की है। उन्होंने करण जौहर की फिल्म की पूरी टीम को इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए बधाई भी दी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाकर अब कंगना का भी दिल जीत लिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया है। इसमें उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'देश के हीरो विक्रम बत्रा हिमाचल के पालमपुर के थे, जोकि बहुत लोकप्रिय और साहसी सैनिक थे। जब उनका निधन हुआ और ये खबर हिमाचल में आग की तरह फैल गई। इस खबर से सभी का दिल टूट गया था। मैं तब बच्ची थी, मुझे याद है कि कई दिनों तक मैं दुखी रही थी।'
कंगना ने दूसरे पोस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते हुए लिखा- 'सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्या शानदार श्रद्धांजलि है.. पूरी टीम को बधाई। ये एक बड़ी जिम्मेदारी थी और आप सभी ने इसे बखूबी निभाया।'
फिल्म 'शेरशाह' की कहानी युद्ध नायक और परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की यात्रा और 1999 के कारगिल युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें बत्रा को युद्ध के मैदान में शहादत मिली थी। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कारगिल, लद्दाख, कश्मीर घाटी में शूट किया गया था और इसमें कियारा आडवाणी, साहिल वैद, राज अर्जुन, पवन चोपड़ा भी शामिल हैं। 'शेरशाह' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है।
कंगना रनौत की बात करें तो उनके पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्में शामिल हैं।