नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना ने पीएम मोदी की तारीफ और पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की फैन हूं। कंगना ने कहा मैं एक महिला हूं और हमें सही रोल मॉडल की जरूरत है। कंगना ने कहा हमारे यहां अगर एक चायवाला प्रधानमंत्री बनता है तो ये लोकतंत्र की जीत है।
कंगना ने कई मुद्दों पर बात की और कहा मैं राष्ट्रवादी हूं एक प्रतिनिधि के तौर पर मेरी खुद की प्रगति भी देश के विकास से जुड़ी हुई है। कंगना ने कहा- मैं धर्म में भरोसा नहीं करती हूं। मैं खुद को सिर्फ भारतीय मानती हूं। मैं भारत में पैदा हुई हूं और भारतीय हूं यही मेरी पहचान है।
उनसे जब पूछा गया कि क्या वो कभी पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- मुझे राजनीति में आने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे राजनीति करने वालों के कपड़े पसंद नहीं हैं और दूसरा कि अगर मैं राजनीति में आती हूं तो क्या मुझे मेरी पसंद के कपड़े पहनने दिए जाएंगे और क्या अपनी मर्ज़ी से बोलने की छूट मिलेगी?
कंगना ने कहा कि राजनीति करने वालों को अक्सर गलत समझ लिया जाता है जबकि यह एक अच्छी फील्ड है। बस राजनीति करने वालों को एक तो ड्रेसिंग सेंस नहीं है। दूसरा मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं इस तरह के कपड़ों में क्या मुझे राजनीति करने दिया जाएगा। अगर ये सब चीजें नहीं है तो मुझे राजनीति से कोई हर्ज नहीं है।
कंगना से जब पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर रोक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'अगर आप आर्टिस्ट भी है तो भी आप यह नहीं कह सकते कि, हमको क्या लेना देना, हम तो आर्टिस्ट हैं। इस तरह से कुछ ठीक नहीं होता'।
कंगना ने राष्ट्रगान पर भी बात की। उन्होंने कहा अमेरिका हमेशा अपने राष्ट्रगान के लिए खड़ा होता है लेकिन हमें शर्म आती है। हमें अमेरिका के लोगों से सबक लेने की जरूरत है।
बात करें फिल्मों की तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नजर आएंगी।