बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड में सराहनीय सफर किया है। फिल्मों में यादगार किरदार निभाने से लेकर लेखन, निर्देशन और अब उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' तक, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। कंगना के प्रोडक्शन हाउस का नाम साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के नाम पर है। उनका प्रोड्क्शन हाउस मुंबई के पाली हिल पर स्थित है। ये कुछ ऐसा है, जिसके लिए एक्ट्रेस पिछले 10 सालों से सपना देख रही थीं।
कंगना की टीम ने हाल ही में एक बीटीएस वीडियो साझा किया है, जो अभिनेत्री के स्टूडियो को दिखाया गया है। इममें उनके वर्क प्लेस की कुछ झलकियां हैं, जो बता रही हैं कि उनकी पसंद काफी बेहतरीन है।
सूत्रों की मानें तो कंगना के इस ड्रीम स्टूडियो की कुल लागत लगभग 48 करोड़ है, जिसमें इसका पुनर्निर्माण भी शामिल है।
ऑफिस के डिजाइन की बात करें तो इसमें यूरोपीय शैली की झलक है। ये ज्यादातर कस्टमाइज है और यहां मौजूद समान हैंडमेड हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना 'थलाइवी', 'तेजस' और 'धाकड़' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।