Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आप की अदालत: कंगना रनौत के चौंकाने वाले खुलासे, ऋतिक रौशन,राकेश रौशन और करण जौहर पर रखी अपनी राय

आप की अदालत: कंगना रनौत के चौंकाने वाले खुलासे, ऋतिक रौशन,राकेश रौशन और करण जौहर पर रखी अपनी राय

‘क्वीन’ से पहले इसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया था। फिल्म हिट हुई तो ये फिर आ गए जनाब, कहने लगे मुझसे बड़ी गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।‘’

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 02, 2017 12:53 am IST, Updated : May 08, 2021 10:45 pm IST
aap ki adalat rajat sharma india tv- India TV Hindi
kangana ranaut, hrithik roshan, rakesh roshan

नई दिल्ली: कंगना रनौत इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में जब आई थीं तब ऋतिक रौशन से लेकर, राकेश रौशन, करण जौहर, आदित्य पंचौली, अध्ययन सुमन और महिला आयोग तक से जुड़ी ऐसी बातें कही हैं जो पहले कभी किसी स्टेज पर नहीं की। फिल्मस्टार कंगना रनौत ने कहा ऋतिक रौशन के साथ उनके संबंध थे। वो ऋतिक रौशन से शादी करना चाहती थी और ऋतिक ने भी उनसे कहा था कि वो अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद कंगना से शादी करेंगे, मगर ऐसा क्या हुआ कि ऋतिक ने को पहचानने से भी इनकार कर दिया? जिसके साथ 7 साल तक दोस्ती रही, संबंध रहे, उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि फिर ये प्यार नफरत में बदल गया। कंगना का आरोप है कि ऋतिक ने उन्हें पागल साबित करने की भी कोशिश की। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए जिस बेबाकी से कंगना ने ऋतिक और अपने रिश्ते पर बात की और ऋतिक के अलावा राकेश रौशन, करण जौहर समेत कई फिल्मी हस्तियों पर चौंकाने वाले खुलासे किए वो आपको हैरान कर देंगे। कंगना ने वीमेन कमीशन पर भी सवाल खड़े कर दिए। ये शो आज दोबारा ऑनएयर हुआ, हम आपको अभी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कंगना ने आप की अदालत में कही हैं।​

रजत शर्मा ने जब कंगना से पूछा, ‘’कंगना, आपकी फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में कंगना रनौत का एक डायलॉग है, मर्द को दर्द देना चाहिए, तो बहुत सारे मर्दों को दर्द दिया है आपने?’’ ‘’किस मर्द की बात कर रहे हैं आप?’’, कंगना ने पूछा। इस पर रजत शर्मा ने कहा, ‘’हैं तो बहुत सारे मगर मैं ऋतिक की बात कर रहा हूं। करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आप ऋतिक के पास गई और कहा ‘क्वीन’ फिल्म की तारीफ के लिए आपने जो मेल भेजे हैं उसके लिए थैंक्यू, इस पर ऋतिक ने कहा किस मेल की बात कर रही हो तुम, मैंने तो कोई मेल नहीं भेजा।‘’

कंगना ने कहा, ‘’मैंने उसके (ऋतिक रोशन) पिताजी (राकेश रौशन) को फोन किया, कि आपका बेटा ऐसा-ऐसा करता है, उसको आप संभाल लीजिए, तो उन्होंने कहा, मैं तुम्हारी मदद करूंगा इस चीज में। उसके बाद मुझे फोन करके कहते हैं, नहीं उसको तुमसे नहीं मिलना है, ये मैटर तुम यहीं खत्म कर दो। मैंने उनसे कहा, अगर आप उनसे मुझे मिला देते हैं, वो अगर सामने बैठ जाए, और मुझे ऐसा बोल दे तो मैं तुम्हारे पैर छू लूंगी। तो उन्होंने कहा, मैं उसे नहीं बुला सकता हूं, क्योंकि वो कह रहा है कि मुझे उससे मिलना ही नहीं है। मैंने कहा, ठीक है, और ये मैटर वहीं क्लोज हो गया।‘’ कंगना ने आगे कहा कि, ‘’उसके बाद ‘क्वीन’ रिलीज हो गई, ‘क्वीन’ से पहले इसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया था। फिल्म हिट हुई तो ये फिर आ गए जनाब, कहने लगे मुझसे बड़ी गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।‘’ ऋतिक पर बात करते हुए कंगना ने आगे कहा, ‘’देखो तुम पहले अपना दिमाग बनाओ, तुम्हें मुझसे शादी करनी है या नहीं? इस पर ऋतिक ने कहा, नहीं नहीं तुम तो इतना भड़क गई हो। कंगना ने ऋतिक से कहा, अभी 15 दिन पहले तो तुम ये कह रहे थे कि किसी को बताया तो नहीं तुमने, वो फोटो डिलीट की या नहीं? तुमने इतनी बत्तमीजी से मुझसे बात की अब 15 दिन बाद तुम कह रहे हो कि तुम्हारी सब बहुत तारीफ कर रहे हैं, मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है।‘’ कंगना ने कहा मैंने ऋतिक से एक बार और इस बारे में सोचने को कहा, मगर इस बात पर वो भड़क गया। उसका कहना था कि क्वीन फिल्म की सक्सेस मेरे दिमाग में चढ़ गई है।

aap ki adalat rajat sharma india tv

Image Source : PTI
kangana ranaut hrithik rakesh karan johar

कंगना ने आगे बताया कि ‘’इसके बाद मुझे ऋतिक करण जौहर की पार्टी में भी मुझसे मिला, यहां भी उसका यही कहना था कि सक्सेस मेरे दिमाग में चढ़ गई है। मैंने कहा, सक्सेस से तुम बदले हो मैं नहीं, मैं जैसी पहले थी वैसी ही आज भी हूं।‘’

रजत शर्मा ने कंगना से उन हजार मेल के बारे में भी सवाल किए जो ऋतिक ने कहा था कि कंगना ने मुझे 1000 से ज्यादा मेल भेजकर परेशान किया था। इस पर कंगना ने कहा, ‘’मेरा और ऋतिक का रिश्ता साल 2014 में खत्म हो गया था, उसने वो मेल खुद को भेजे हैं, मेरे अकाउंट से, लोगों को दिखाने के लिए, कि हां मुझे तुम्हारी याद आ रही है मैं तो मर गई। मेरे दिमाग में प्रॉब्लम है, मेरा तुम इलाज करा दो। अरे यार तुम खुद को मेनका और मुझे विश्वामित्र समझते हो।‘’ कंगना ने आगे ये भी कहा कि अगर आपको मेल आते थे और उस मेल से दिक्कत थी, तो पहले बता दे, हम तो मिलते थे साथ काम करते थे, पहले ही मना कर देते। 2 साल बाद क्यों याद आ रहा है। पहले आपने ये मेल एकट्ठा किए, फिर आपने उसकी फाइल बनाई और इंडिया का बेस्ट क्रिमनल लॉयर हायर किया कि इस लड़की से मुझे बचाओ।‘’

कंगना ने आगे बताया कि ऋतिक ने ये सब इसलिए किया ताकि हम पहले ही इसको पागल साबित कर दे, कि कल को ये लड़की कहेगी कि ऋतिक ने मुझसे प्यार किया था शादी का वादा किया था, तो कोई मानेगा ही नहीं। कंगना ने कहा ऋतिक इस प्लान में सक्सेस भी हो सकता था मगर तभी ‘क्वीन’ फिल्म आ गई, उसे पता नहीं था जिस फ्लॉप हीरोइन को वो डेट कर रहा है वो क्वीन से इतनी बड़ी स्टार बन जाएगी और तनु वेड्स मनु से सुपरस्टार बन जाएगी। उसने तो पूरा प्लान बनाया था मुझे पागल साबित करने का। कंगना ने ऋतिक पर ये भी आरोप लगाया कि बाप के पैसा उसके सिर पर चढ़ा हुआ है। कंगना ने ये भी कहा कि इतनी ही दिक्कत थी उसे मुझसे तो मेरे बर्थडे में फ्लोर पर लोट-लोटकर डांस क्यों करता था।

कंगना ने आगे बताया कि मैं ‘काइट्स’ के बाद ऋतिक के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थी। ‘कृष 3’ के लिए मैं ने मना कर दिया, लेकिन उस इंसान ने 6 महीने पीछे पड़कर मुझसे ये फिल्म साइन करवाई। अगर मैं इतनी ही पागल हूं, और आपके पीछे पड़ी रहती हूं तो क्यों मर-मरकर मुझसे फिल्म साइन करवाई। आपकी ही फिल्म थी, आपका प्रोडक्शन हाउस था, तो 4 हीरोइन्स को रिजेक्ट करके मुझ ही क्यों लेना है, ये मैं जानना चाहती हूं।

कंगना ने रजत शर्मा ने पूछा कि हजार मेल तो आपने नहीं लिखे होंगे लेकिन कुछ तो लिखा था, इस पर कंगना ने कहा, ‘’मैं उस इंसान दिल से प्यार करती थी। मैंने उसे 3-4 लेटर लिखे थे, मुझे शायरी लिखने का शौक था तो मैंने उसके लिए मैं कुछ न कुछ लिखती रहती थी, मगर उसने उन लेटर्स को कॉपी पेस्ट करके मेल कर दिए खुद को। मैंने अपने प्रेमी के लिए जो लिखा, उसे पब्लिक करके उसने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। ये सब करके उसने मुझे बदनाम करने की कोशिश की।‘’

रजत शर्मा ने कंगना से पूछा कि क्या कंगना ने कभी ऋतिक से कोई हक मांगा था कि मुझे मिस्ट्रेस नहीं बनना है, शादी करनी है? इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ऐसा नहीं है कि उस इंसान ने मुझे बहलाया फुसलाया था। उसने मुझसे कहा था, देखो कंगना, मैं एक रिश्ते मे हूं, और मैं तुम्हें कभी भी पब्लिकली स्वीकार नहीं कर पाऊंगा, और हमारी शादी नहीं हो पाएगी कभी। इसी वजह से मैं कृष 3 भी नहीं करना चाहती थी। लेकिन ऋतिक ने मुझसे बहुत कुछ बोला कि मेरी वाइफ से मेरा कोई रिश्ता नहीं है। लेकिन हमारी फैमिली का जो सिस्टम है, मैं अपनी वाइफ को नहीं छोड़ पाऊंगा। अरे तो नहीं छोड़ पा रहे थे तो मुझे छोड़ देते, लेकिन मुझे भी नहीं छोड़ना है। हम लोग कश्मकश में थे, मगर उनकी वाइफ ने ही उनसे तलाक मांग लिया। उस वक्त वो तिलमिला गए। उनकी सर्जरी भी हुई थी वो आईसीयू में थे, तो हमारी कुछ बातें होती थीं। उस वक्त उन्होंने मुझसे कहा, कि मेरा और मेरी पत्नी का तलाक हो रहा है, अब हम साथ रह सकते हैं, मैं तुमसे शादी कर सकता हूं अब। कंगना ने कहा, मैं हैरान हो गई, कि ये इंसान अचानक इतना बदल कैसे गया। मैंने उससे कहा आराम से इस बारे में सोच लो, उसने कहा तुम श्योर नहीं हो, मैंने कहा मैं श्योर हूं मगर पहले तुम श्योर हो जाओ।‘’।

कंगना ने और भी बहुत से खुलासे किए, कंगना ने बताया कि 2014 में ऋतिक मनाली में शूटिंग कर रहे थे एक एक्ट्रेस के साथ, उससे अफेयर की खबरें आईं तो मैंने उनसे पूछा कि क्या चल रहा है ये सब? वैलेंटाइन डे था, तो मैंने उनसे कहा आपने वैलेंटाइन डे पर मुझे कॉल नहीं किया, उन्होंने कहा, वैलेंटाइन डे पर मैं तुम्हें कॉल क्यों करूंगा। मैंने कहा तुमने तो कहा था मुझसे शादी करने वाले हो तो वैलेंटाइन डे पर कॉल नही करोगे? उसने कहा भूल जाओ सब शादी-वादी। ये बताओ तुमने किसी को बताया तो नहीं है, इस बारे में कि हमारा अफेयर चल रहा है। मैंने कहा, मैंने सिर्फ मां को और बहन को बताया है, मुझे पब्लिसिटी नहीं चाहिए कि मैं इस बारे में सबको बताऊंगी। तुमने कहा था तलाक की बात है कॉन्फिडेंसियल है, तो मैं क्यों बताऊंगी सबको। उसने आगे कहा कि मेरा तुम्हारा कुछ नहीं है तुम भूल जाओ सब। ये सब बात है फरवरी-मार्च की। अगले महीने क्वीन आई तो उनका कहना था वाह तुमने क्या काम किया है, मुझे बहुत प्राउड है तुम पर।‘’

करण जौहर पर कंगना का वार

कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के बहुत ताकतवर माने जाने वाले निर्माता-निर्देशक करण जौहर को भी 'आप की अदालत' में एक्सपोज किया है। करण जौहर ने टीवी पर, सोशल मीडिया पर और स्टेज शो में कई बार कंगना पर निशाना साधा है। कभी कंगना की अंग्रेजी का मजाक उड़ाया, कभी कंगना के छोटे से गांव से मुंबई आने का मजाक उड़ाया है। आप की अदालत मे कंगना ने बिना डरे, बिना संकोच किए करण जौहर के एक-एक हमले का जवाब दिया।

रजत शर्मा ने कंगना से पूछा कि ‘’कंगना फिल्म इंडस्ट्री पर आपने कई बार सवाल उठाए हैं, कि ये इंडस्ट्री सेक्सिस्ट है, लड़कियों को डॉल समझती है, आप कहती हैं यहां 4 खानदान हैं उनका राज चलता है, तो पानी में रहकर मगर से बैर?’’ कंगना जवाब देते हुए कहती हैं, ‘’मैंने बहुत ज्यादा संघर्ष देखा है, और ये भी देखा है किसी की मेहनत पर और किसी की सक्सेस पर किसी और का जोर नहीं चलता है, ऐसा नहीं है कि मैं किसी को बदलना चाहती हूं।‘’ रजत शर्मा ने जब कहा इतने बड़े फिल्ममेकर को आपने मूवी माफिया कह दिया, सब डरते हैं उनसे, कंगना ने कहा, मुझे डर नहीं लगता उनसे।‘’ रजत शर्मा ने कहा कि करण जौहर का कहना था कि मैंने कंगना को काम नहीं दिया इसलिए उसने मुझे मूवी माफिया कह दिया। इस पर कंगना बड़ी ही बेबाकी से कहा, मैंने उनकी एक फिल्म की हुई है, ‘उंगली’, उस फिल्म में मेरा 10 मिनट का रोल था, और वो मेरी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म है। मुझे चाहिए ही नहीं उनसे काम, बिल्कुल नहीं चाहिए।‘’

कंगना ने वीमेन कमीशन पर भी उठाए सवाल

कंगना ने वीमेन कमीशन पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि वीमेन कमीशन ने पहले बड़ा केस समझकर मुझे सहानुभूति दिखाई और बाद में ऋतिक रौशन से डील करके उनके खिलाफ हो गई। कंगना ने कहा, ‘’इतने बड़े लोग हैं ये लोग कि एक वक्त पर मुझे लगने लगा कि मैं कभी इन सब चीजों से निकल पाई तो मेरे लिए वो नया जन्म होगा। मैं वीमेंस कमीशन के पास गई, क्योंकि ऋतिक ने नोटिस में लिखा था कि अगर तुमने मुझसे माफी नहीं मांगी तो वो मेरी फोटो, वीडियो और मेल लीक कर देगा। मेरी बहन ने वीमेन कमीशन को फोन किया, तो वहां कि हेड गुरमीत चड्ढा बहुत उत्साहित हो गईं, उन्होंने कहा हाई प्रोफाइल केस है, बात करेंगे राकेश रौशन से, ऐसा कोई कैसे कर सकता है। 2 दिन बाद राकेश रौशन के ऑफिस से ही मुझे उनका फोन आया कि मैटर को आगे मत बढ़ाओ, राकेश रौशन मेरे अच्छे दोस्त हैं।‘’ कंगना ने आगे कहा, ‘’सोचिए मैं तो एक फिल्म एक्ट्रेस हूं मेरे साथ वीमेन कमीशन वालों ने ऐसा किया अगर कोई आम लड़की हो उसे क्या सहयोग मिलेगा। मुझे नफरत हो गई है इन लोगों से।‘’

कंगना ने आप की अदालत के दौरान बहुत सारी बातों का खुलकर जवाब दिया। उनका कहना था कि ये बातें पुरानी जरूर हैं लेकिन मुझे ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत थी जहां मैं ये बातें कह सकूं। कंगना का पूरा इंटरव्यू आप जरूर देखिएगा, उससे पहले यहां देखिए शो की झलकियां।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement