Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना पर डटी कंगना रनौत, बोली- 'कुछ भी गलत नहीं कहा है'

दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना पर डटी कंगना रनौत, बोली- 'कुछ भी गलत नहीं कहा है'

कंगना रनौत ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी, हालांकि कंगना ने बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

Written by: IANS
Published : January 23, 2020 18:09 IST
kangana ranaut
कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी, हालांकि कंगना ने बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के अलावा अपने सह-कलाकार जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता संग अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने कहा, "मुझे नहीं लगा कि मैंने इस मामले में कोई 'पंगा' लिया है। मुझे लगता है कि लोगों के भावों व विचारों को अपमानजनक तरीके से देखने से दूसरों को रोकने का यह एक सटीक समय है। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से हर बार जब एक लड़की अपनी बात रखती है तो उसे आसपास के लोगों से कई सारी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। मुझे लगता है कि हमें इन्हें सहजता से लेना चाहिए।"

हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टिकटॉक पर अपनी फिल्म 'छपाक' के लुक को रीक्रिएट करने का चैलेंज दिया था। तेजाब हमले जैसे किसी गंभीर मुद्दे को असंवेदनशील अंदाज में लेने के चलते सोशल मीडिया पर दीपिका को लोगों ने खूब ट्रोल किया और कंगना ने भी इसके लिए उनकी आलोचना कीं।

सैफ अली खान ने भी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी हालिया फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' की रिलीज पर एक बयान देकर लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया। एक साक्षात्कार में सैफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई इतिहास है। मुझे नहीं लगता कि अंग्रेजों से पहले भारत का कोई कॉन्सेप्ट रहा होगा।"

कंगना ने सैफ के इस बयान को गलत बताते हुए उनकी भी आलोचना कीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement