Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘पद्मावत’ के बाद अब कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' पर भी शुरु हुआ बवाल

‘पद्मावत’ के बाद अब कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' पर भी शुरु हुआ बवाल

'पद्मावत' को लंबे वक्त तक भारी विवाद का सामना करना पड़ा, हालांकि खूब हंगामा होने के बाद भी आखिरकार फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। लेकिन अब कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर एक नया बवाल...

Edited by: Bhavna Sahni
Published on: February 06, 2018 19:27 IST
Kangana Ranaut- India TV Hindi
Kangana Ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' को लंबे वक्त तक भारी विवाद का सामना करना पड़ा, हालांकि खूब हंगामा होने के बाद भी आखिरकार फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी दर्शकों का सिनेमाघर तक पहुंचना आसान नहीं था। श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के विरोध में हर संभव कोशिश की है। लेकिन अब इस फिल्म पर मामला कुछ ठंडा पड़ा तो, एक नया विवाद शुरु हो गया है। दरअसल कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर एक नया बवाल शुरु हो गया है।

बता दें कि यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें कंगना को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। लेकिन अब खबर आई है कि इस फिल्म को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के निर्माता को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने उनसे फिल्म के लेखक, इतिहासकार, और सलाहकार के नामों की मांग की है। ब्राह्मण महासभा ने शक जताया है कि फिल्म में लक्ष्मीबाई के चित्रण में कुछ आपत्तिजनक पेश किया जाने वाला है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म के लिए उनकी जीवनी के साथ छेड़छाड़ की गई है। गौरतलब है कि ब्राह्मण महासभा ने 'पद्मावत' के विरोध के दौरान करणी सेना का काफी साथ दिया था। गौरतलब है कि इस फिल्म कंगना के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई देने वाली हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement