कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे कोर्ट 22 सितंबर को सुनवाई करेगी। बीएमसी के कोर्ट से समय मांगा है और बीएमसी को अगली सुनवाई तक किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं कर सकती है। हाईकोर्ट में कंगना को 14 सितंबर तक बीएमसी को 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कंगना रनौत इसी टूटे ऑफिस से काम करेंगी। कंगना ने ट्वीट करके बताया कि उनके पास ऑफिस की मरम्मत के लिए पैसे नहीं हैं वह इसी टूटे ऑफिस से काम करेंगी। कंगना के ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में आए हैं। कंगना 14 सितंबर को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जा रही हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरी तरफ कंगना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगी।