Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खामोश रहने की सलाह देने वालों को कंगना रनौत ने दिया ये जवाब, हो रहा वायरल

खामोश रहने की सलाह देने वालों को कंगना रनौत ने दिया ये जवाब, हो रहा वायरल

कंगना रनौत की तरफ से अब उन लोगों के लिए प्रतिक्रिया आई है, जिनकी तरफ से अक्सर उन्हें ट्विटर पर खामोश रहने को कहा जाता है।

Written by: IANS
Published : November 10, 2020 20:46 IST
Kangana Ranaut
Image Source : INSTAGRAM/KANGANA RANAUT Kangana Ranaut 

अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ से अब उन लोगों के लिए प्रतिक्रिया आई है, जिनकी तरफ से अक्सर उन्हें ट्विटर पर खामोश रहने को कहा जाता है। अभिनेत्री का कहना है कि लोगों के पास उन्हें अनफॉलो करने का ऑप्शन है।

चंद मिनट के रोल में शरद केलकर ने फिल्म 'लक्ष्मी' में फूंक दी जान, यूजर्स बोले- 'सबको छोड़ा पीछे'

कंगना ने आगे कहा कि अगर वे इस विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो मतलब कि वे उनके आदी हो चुके हैं।

किसान की फोटो शेयर कर यूजर बोला- 'अगर अभिषेक 'बच्चन' नहीं होते तो', एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, "वे सभी प्रशंसक जो पूरा दिन बैठकर मेरे ट्वीट्स चेक करते रहते हैं और हमेशा यह कहते रहते हैं कि वे बोर हो चुके हैं/थक चुके हैं और मुझे चुप रहने को कहते हैं। उन्हें मुझे म्यूट/अनफॉलो या ब्लॉक कर देना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो साफ तौर पर आप आदी हो चुके हैं। एक हेटर की तरह मुझसे प्यार न करें, लेकिन अगर आपको इससे बेहतर और कुछ नहीं आता, तो यही करिए।" 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement