Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विकास बहल की पूर्व पत्नी के आरोपों पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- आपके पति इतने ही पवित्र थे तो छोड़ा क्यों

विकास बहल की पूर्व पत्नी के आरोपों पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- आपके पति इतने ही पवित्र थे तो छोड़ा क्यों

विकास बहल की पूर्व पत्नी ऋचा दुबे ने कंगना रनौत को गलत ठहराया है। इसके बाद कंगना ने ऋचा पर पलटवार किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 13, 2018 13:54 IST
Kangana Ranaut, Vikas Bahl
Kangana Ranaut, Vikas Bahl

नई दिल्ली: 'क्वीन' के डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद कंगना रनौत ने कहा था कि विकास 'क्वीन' की शूटिंग के दौरान उनसे गलत तरीके से गले मिलते थे। अब इस मामले में विकास की पूर्व पत्नी ऋचा दुबे कूद पड़ी हैं और उन्होंने कंगना को ही गलत ठहरा दिया है। हालांकि कंगना ने भी ऋचा को आड़े हाथों लिया है।

ऋचा ने ट्विटर पर लंबा पोस्ट शेयर कर कहा है कि अब यह बर्दाश्त के बाहर हो रहा है। यह #metoo नहीं बल्कि #meme है। उन्होंने कंगना को झूठा करार देते हुए कहा है कि अगर आपको विकास से समस्या थी तो 2015 नवंबर में आप मधु मंटेना और मसाबा गुप्ता की शादी में विकास के साथ आइटम नंबर क्यों कर रही थीं। आप मना भी कर सकती थीं। मैंने आपके और विकास के बीच अभी तक कई फ्रेंडली मैसेजेस पढ़े हैं।

''आप किसी को भी ट्रॉफी वाइफ कैसे कह सकती हैं... सब बहुत मेहनती और सफल हैं। क्या सिर्फ आप करियर और अच्छा दिखने के बीच संतुलन रख सकती हैं। भगवान के नाम पर आप बस करिए।''

इसके जवाब में कंगना ने कहा- ''एक और पूर्व पत्नी अपने पूर्व पति के बचाव में आ गई। मेरा बस यही सवाल है कि अगर उनके पति इतने ही पवित्र हैं तो वह अपने पतियों को छोड़ती क्यों हैं। यह बकवास बंद करिए कि हमारा फ्रेंडली तलाक हुआ था और हम परिवार हैं। आप एक सुबह उठकर किसी अच्छे इंसान को तलाक नहीं दे देती हैं। इसलिए कृपया हमारे कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने में मदद करिए।''

एक और पूर्व पत्नी अपने पूर्व पति के बचाव में आ गई- से कंगना का इशारा सुजैन खान की तरफ है। जब कंगना ने ऋतिक पर धोखा देने का आरोप लगाया था, तब सुजैन भी ऋतिक के समर्थन में आ गई थीं।

Also Read:

नाना पाटेकर ने खुद को 'हाउसफुल 4' से किया अलग, साजिद खान भी छोड़ चुके हैं फिल्म

साजिद खान पर लगे आरोपों पर बहन फराह खान ने किया ट्वीट, लिखा- उसने गलती की है तो भुगतेगा

#MeToo: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी लगा आरोप, प्रोड्यूसर ने कहा- यह साजिश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail