Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जयपुर मैराथन में खास अंदाज में शामिल हुईं कंगना रनौत

जयपुर मैराथन में खास अंदाज में शामिल हुईं कंगना रनौत

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगून’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह जूलिया का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में कंगना जयपुर मैराथन के आठवें संस्करण में एक खास अंदाज में शामिल हुईं...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 07, 2017 15:37 IST
Kangana
Kangana

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगून’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह जूलिया का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में कंगना जयपुर मैराथन के आठवें संस्करण में एक खास अंदाज में शामिल हुईं। मैराथन में अपनी क्लासिक विंटेज कार में सवार कंगना ने अपने प्रशंसकों का ध्यान अपनी और खींचा। पांच फरवरी को आयोजित महिला सशक्तिकरण थीम वाली मैराथन को हरी झंडी दिखाने के लिए कंगना से बेहतर और कोई नहीं हो सकता था।

इसे भी पढ़े:-

दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित इस फिल्म में कंगना 1940 के दशक की अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। अभिनेता सैफ अली खान फिल्म निर्माता और शाहिद कपूर एक सिपाही का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कंगना और सैफ बेहद खास अंदाज में दिखेंगे, जिसमें दोनों शानदार ऑउटफिट्स और विंटेज कार में सफर करते नजर आएंगे

कंगना फिल्म 'रंगून' को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं। कंगना 'रंगून' के प्रचार के लिए हर जगह विंटेज कार से ही जाएंगी। जयपुर से वापस आने के बाद वह मुंबई हवाईअड्डे से अपने घर तक का सफर भी विंटेज कार से करेंगी।

फिल्म 'रंगून' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला और वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement