Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, अभिषेक का नाम लेकर कही ये बात

जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, अभिषेक का नाम लेकर कही ये बात

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा है कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस पर कंगना रनौत का बयान सामने आया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 15, 2020 12:12 IST
जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, अभिषेक का नाम लेकर कही ये बात- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@KANGANATEAM जया बच्चन के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, अभिषेक का नाम लेकर कही ये बात

बॉलीवुड ड्रग्स मामले दिनों-दिन तुल पकड़ता जा रहा है। अभिनेता और सांसद रविकिशन के लोकसभा में दिए बयान पर जया बच्चन के भड़कने के बाद कंगना रनौत का बयान सामने आया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन के ऊपर निशाना साधा है। 

कंगना ने जया बच्चन के बयान पर  अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।"

दरअसल समावादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्य सभा बीजेपी सांसद रवि किशन पर बिना नाम लिए निशाने साधते हुए कहा कि मैं उद्योग से जुड़े लोकसभा के एक सदस्य ने कल लोक सभा में जो कहा, उससे मैं शर्मिंदा हूं। कुछ लोग 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर रहे हैं।'

राज्यसभा में मंगलवार को जीरो आवर में बॉलीवुड की हो रही आलोचना के बीच यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सरकार से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री लाखों लोगों को रोजगार देती है। वहीं सोशल ​मीडिया पर इसे गटर तक कहा जा रहा है। जया बच्चन ने कहा कि जब भी देश में कोई समस्या सामने आती है,सबसे अधिक बॉलीवुड के लोग ही मदद के लिए खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि इसी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले एक अदाकार ने इंडस्ट्री के खिलाफ बोला है। यह काफी निंदनीय है।

रवि किशन ने कही थी ये बात

बीजेपी सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों (ड्रग) की तस्करी और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा इसके सेवन के संबंध में NCB द्वारा की जा रही जांच का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की। रवि किशन ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि पाकिस्तान एवं चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement