Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हेल्थ से समझौता करके कंगना रनौत ने 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया 10 किलो वजन

हेल्थ से समझौता करके कंगना रनौत ने 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया 10 किलो वजन

कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया है। उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 07, 2020 18:23 IST
kangana ranaut
कंगना रनौत

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग में बिजी है। थलाइवी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। फिल्म में कंगना जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए कंगना बहुत मेहनत कर रही हैं। उन्होंने थलाइवी के अपनी हेल्थ से समझौता करके 10 किलो वजन तक बढ़ाया है।

कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करके उनके वजन बढ़ाने की बात बताई है। रंगोली ने लिखा- तनु वेड्स मनु में बाइक एक्सीडेंट की वजह से कंगना को पैर में 52 टांके आए थे, मणिकर्णिका में एक्टर ने गलती से उनके सिर पर भारी मैटल की तलवार मार लग गई थी जिसकी वजह से उनके माथे पर 15 टांके आए थे। अब उन्होंने अपनी सेहत के साथ समझौता करके वजन बढ़ाया है।

उन्होंने आगे लिखा- हम उन सभी कलाकारों को सलाम करते हैं, जिन्होंने अपनी मानवीय सीमाओं को पार करते हुए हम तक अपनी बात पहुंचाई।

हाल ही में कंगना का 'थलाइवी' से नया लुक सामने आया है। जिसमें वह क्लासिकल डांसर के रुप में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को दक्षिण के जाने-माने निर्देशकों में से एक ए. एल. विजय निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 26 जून 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement