Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने बहन रंगोली को जन्मदिन पर गिफ्ट किया 'गप्पू चंदेल', फोटो शेयर कर लिखी ये बात

कंगना रनौत ने बहन रंगोली को जन्मदिन पर गिफ्ट किया 'गप्पू चंदेल', फोटो शेयर कर लिखी ये बात

कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल के जन्मदिन पर उसे एक बेहद प्यारा सा तोहफा भेंंट किया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 02, 2020 10:40 am IST, Updated : Dec 02, 2020 11:15 am IST
kangana ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KANGANARANAUT कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली के जन्मदिन पर उसे एक प्यारा सा गिफ्ट में दिया है। आप कहेंगे कि इसमें नई बात क्या है, लोग जन्मदिन पर ऐसे गिफ्ट देते रहते हैं। जी हां बात गिफ्ट में पपी देने की नहीं है। खास बात है कि दोनों बहनों ने उस पपी का अनोखा नाम रखा है जिसे सुनकर आप भी एकबारगी हंस पड़ेंगे।

लोग अपने पपीज का नाम टाइगर, ब्रूनो, लुईस, जैनी आदि रखते हैं लेकिन रंगोली के इस नए पपी का नाम रखा गया है 'गप्पू चंदेल'। चंदेल रंगोली का सरनेम है और पपी का नाम गप्पू है।

ALSO READ : Photos: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी हुई संपन्न, वायरल हो रही हैं खूबसूरत तस्वीरें

कंगना ने रंगोली के जन्मदिन पर उनको पपी देते हुए एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में कंगना रंगोली को पपी गिफ्ट कर रही है और रंगोली पपी को दुलार कर रही है। कैप्शन में कंगना ने लिखा है - हैप्पी बर्थडे टू माई वन एंड ओनली रंगोली। यूं तो रंगोली हमेशा हंसी मजाक करती रहती है लेकिन अंदर से मैं जानतीं हूं कि वो एक मां है। यहां उनके परिवार में एक और सदस्य शामिल हुआ है। दोस्तों गप्पू चंदेल से मिलिए। 

ALSO READ : कंगना रनौत की बहन रंगोली ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर सुनाई खरी खोटी, वायरल हो रहा पोस्ट

आपको बता दें कि कंगना आजकल धाकड़ और तेजस की शूटिंग में बिजी है. मुंबई में बंगला ढहाए जाने के बीएमसी के कदम के खिलाफ उनको कोर्ट से जीत मिल चुकी है। हाल ही में कंगना के घर में उनके भाई की शादी हुई थी जिसके सेलिब्रेशन के बाद वो फिर से शूटिंग में बिजी हो गई हैं। 

ALSO READ : PHOTOS: अक्षय कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर चर्चा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement