मुंबई: बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन पर कंगना रनौत ने कहा है कि मैं खुद के दम पर लड़ूंगी और आरोपियों को छोड़ूंगी नहीं। जो महिलाएं अपनी कहानी बता रही हैं, उनपर सवाल नहीं उठाना चाहिए। सदियों से महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन रही हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि लड़िकयां ही लड़कियों को सपोर्ट करें।
इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंगना ने कहा- ''मेरा कभी किसी ने साथ नहीं दिया और न ही मुझे जरूरत है। जो लोग आज खड़े हो रहे हैं वो तब कहां थे जब मैंने अपनी लड़ाई शुरू की थी। कौन सही है और कौन गलत है, यह पता नहीं चलता, लेकिन यह वक्त झगड़ने का नहीं है।''
''जिन पर आरोप लग रहे हैं, उनका काम छिन रहा है। बहुत बेशर्म हैं ये लोग, इनके साथ यही होना चाहिए।''
विकास बहल की पूर्व पत्नी ऋचा पर कंगना ने कहा- ''हर इंसान सबके साथ एक जैसा नहीं होता। हो सकता है वह ऋचा के साथ वैसे न हों, लेकिन वह मेरी कहानी पर सवाल नहीं उठा सकतीं और कोई उनकी कहानी पर भी सवाल नहीं उठा सकता।''
''लोग कहते हैं कि मैं अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए यह सब करती हूं। मैं कैमरा के आंखों में आंख डालकर पूछती हूं कि अगर आपमें इतनी आईक्यू है तो आपको समझ आ जाना चाहिए कि जो लड़की किसी खान के साथ फिल्म नहीं करती, यश चोपड़ा की फिल्म नहीं करती, करण जौहर के शो में जाकर उसके खिलाफ बोलती है तो उसे फिल्मों के प्रमोशन के लिए यह सब करने की क्या जरूरत होगी।''
'मोगुल' फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद फिल्म के को-प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर दिया था। इसी तरह साजिद खान और नाना पाटेकर पर आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कैंसिल कर दी। इसपर कंगना ने आमिर और अक्षय की तारीफ की।
कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने कहा है कि जब कुछ बरसों पहले मैंने कंगना के खिलाफ अपना #MeToo शेयर किया था, तब मेरा किसी ने सपोर्ट नहीं किया था। इसपर कंगना ने कहा- ''आशा करती हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा। यह समय मुद्दे से भटकने का नहीं है, किसी का मजाक बनाने का नहीं है।''
Also Read:
नाना पाटेकर ने खुद को 'हाउसफुल 4' से किया अलग, साजिद खान भी छोड़ चुके हैं फिल्म