Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत बनीं हेयर स्टाइलिस्ट, घर में काटे बहन रंगोली के बाल

कंगना रनौत बनीं हेयर स्टाइलिस्ट, घर में काटे बहन रंगोली के बाल

कंगना रनौत इस समय परिवार के साथ समय बिता रही हैं। उन्होंने बहन रंगोली के घर में बाल काटे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2020 23:51 IST
kangana ranaut and rangoli chandel
Image Source : INSTAGRAM/RANGOLI_R_CHANDEL कंगना रनौत और रंगोली चंदेल

कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था। अब लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे रियायत दी जा रही है। ऐसे में कई जगह सैलून भी खुल गए हैं। मगर इस समय में कंगना रनौत की बहन रंगोली सावधानियां बरत रही हैं। उन्होंने बाहर की जगह घर में ही बहन कंगना से हेयरकट करवाया है। रंगोली ने अपने नए हेयरकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

रंगोली ने सोशल मीडिया पर अपने हेयरकट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मुझे लंबे समय से हेयरकट जरुरत थी। मैं ज्यादातर मुंबई में अपने बाल कटवाती हूं लेकिन यंग गन मुर्गन हमेशा हर चीज के लिए तैयार रहती हैं।  मेरा नया हेयरकट आपको कैसा लग रहा है।

कंगना और रंगोली इस समय अपने परिवार के साथ मनाली में समय बिता रही हैं। वह लॉकडाउन से पहले ही अपने घर चली गई थीं। वह बीते दो महीने से वही हैं। कंगना लॉकडाउन में नई-नई चीजे सीख रही हैं।

। कंगना की बहन रंगोली का नया घर हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। लॉकडाउन में कंगना के अंदर का इंटिरियर डिजाइनर बाहर आ गया है। वह खुद रंगोली के नए घर को सजाने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कंगना रंगोली का घर सजाती नजर आ रही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही 'अपराजित अयोध्या' फिल्म को डायरेक्ट करेंगी, जिसे केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है, जो बाहुबली सीरीज और मणिकर्णिका फिल्म की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। ये मूवी प्रसिद्ध राम मंदिर के मामले के इर्दगिर्द है, जिसका कंगना निर्देशन करती नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement