नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज 23 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इंडस्ट्री की 'क्वीन' कही जाने वालीं कंगना उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां के लिए लोग सपने ही देखते रह जाते हैं। कंगना के परिवार या दोस्तों में से किसी का भी फिल्मी जगत से कोई संबंध न होने के बावजूद उन्होंने सिर्फ अपने दम पर ही इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल की है। हालांकि उनका परिवार कभी नहीं चाहता था कि कंगना कभी भी अभिनय जगत में कदम रखे। लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी जिद्द और हिम्मत के बलबूते पर हर मुश्किल का सामना किया।
कुछ वक्त पहले इंडिया टीवी के शो 'आपकी अदालत' में पहुंचीं कंगना ने इस बात को कुबूल किया था कि वह जिद्दी हैं, हालांकि यह कोई जुर्म तो नहीं है। गौरतलब है कि कंगना के परदादा राजनीति में थे, वहीं उनके दादा जी एक आईएस ऑफिसर थे। जबकि पिता बिजनेस और मां टीचर हैं। ऐसे में कंगना के परिवार वालों को हमेशा उनसे शिकायत रहती थी कि वह सिर्फ अपनी मनमानी ही करती हैं। लेकिन कंगना ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने अभिनेत्री बनने के लिए घर नहीं छोड़ा था।
बता दें कि अक्सर लोग कहते हैं कंगना ने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया था। लेकिन वहीं दूसरी ओर कंगना का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अदाकारा बनना है। उन्होंने यह भी कहा कि, "मुझे तो पहले ये भी नहीं पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में लोगों का करियर भी बनता है।" उनका कहा की 15 साल की उम्र तक भी उन्हें गुड़ियों के कपड़े बनाना बहुत पसंद हुआ करता था। गौरतलब है कि कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।