Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘आप की अदालत’ में कंगना रनौत का विस्फोटक इंटरव्यू, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन से की माफी की मांग

‘आप की अदालत’ में कंगना रनौत का विस्फोटक इंटरव्यू, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन से की माफी की मांग

कंगना रनौत ने स्वीकार किया कि अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ उनका अफेयर था, मगर बाद में जब ऋतिक को उनकी एक्स वाइफ से तलाक मिल गया तो वो पीछे हट गए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 03, 2017 0:01 IST
rajat sharma india tv
Image Source : PTI kangana ranaut aap ki adalat

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कई नामी चेहरों जैसे राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और करण जौहर पर बड़े खुलासे किए हैं। कंगना ने मांग रखी है कि बाप-बेटे ने लोगों के बीच जो मेरी छवि खराब की है उसके लिए मुझसे माफी मांगे। आज रात इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, ‘’मैंने इतनी बेइज्जती सही हुई है जिसका कोई हिसाब नहीं है। रात-रात भर मैं रोती थी, और मुझे नींद नहीं आती थी। मुझे स्ट्रेस हुआ, ट्रॉमा हुआ कई रातों तक मैं सो नहीं पाई, और हर तरह के मेरे बारे में घटिया, वाहियात मेल्स रिलीज किए हुए हैं, उनको आज भी लोग गूगल करके पढ़ते हैं, चटखारे लेते हैं, इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे।

ऋतिक रौशन पर कंगना का वार

अपने दमदार अभिनय के लिए तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने स्वीकार किया कि अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ उनका अफेयर था, मगर बाद में जब ऋतिक को उनकी एक्स वाइफ से तलाक मिल गया तो वो पीछे हट गए।

कंगना ने कहा, ‘’उसने (ऋतिक) ने मुझे लीगल नोटिस भेजा, कहा कि मुझसे माफी मांगी जाये। वो चाहता था कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताऊं कि वो ‘सिली एक्स’ नहीं हैं। सबसे पहले मैं ये पूछना चाहती हूं कि उन्हें कैसे पता कि वो ही ‘सिली एक्स’ हैं? उन्होंने ट्वीट करके कहा, मैं पोप को डेट कर लूंगा लेकिन उसे नहीं। उसने मुझे धमकी भी दी कि वो मेरी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो लीक कर देगा।‘’

हमारे लॉयर ने पूछा कि आपने सात साल में दो फिल्मों में काम किया है, और आप कह रहे हैं कि इनको जानते ही नहीं है, और आपको क्यों लगता है कि आप वो ’सिली एक्स’ हैं? आपसे किस बेसिस पर माफी मांगी जाए, सबसे पहले आप ये बताइए। नहीं तो आपके लगता है कि आपके केस करना है तो आप केस कीजिए। आप बताइये क्या मैं प्रेस कॉन्फ्रेन्स बुला के उनका परिचय कराऊं कि ये वही ‘सिली एक्स’ थे। इसके बाद उसने (ऋतिक) अपना रास्ता बदल लिया,  उसने कहा कि इसका अपेयर मुझसे नहीं था, इसका अफेयर किसी और से था और उसने केवल ये सब इमैजिन किया है। मैंने कहा, इमैजिन किया है, इमैजिन तो तब करते हैं, जब कोई न मिले। आपसे रोज सेट पर मिलते हैं, आपको जानते हैं, तो इमैजिन कैसे हो गया? इसके बाद वो (ऋतिक) साइबर क्राइम चले गए, कह रहे हैं कि कोई  cyber crime खुद चले गए, कह रहे हैं कि इन सबके पीछे कोई तीसरा फ्रॉड है। बाद में कोई फ्रॉड नहीं निकला तो अब उनको मुझसे माफी मांगनी चाहिए।

aap ki adalat

Image Source : PTI
kangana ranaut

कंगना ने आगे कहा, ‘’ये सब बस उसका एजेंडा है। मेरा और उसका रिश्ता साल 2014 में ही खत्म हो गया था। ‘क्वीन’ की रिलीज से पहले कहता था, तुम्हारा हमारा कुछ लेना-देना नहीं है, भूल जाओ। पहले कहा मेरी पत्नी से मेरा तलाक हो रहा है, जब तलाक हो गया तो कहता है तुम कौन हो, मैं तुमको जानता तक नहीं हूं। मैंने कहा, नहीं जानते तो इस बात को यहीं पर खत्म करो, लेकिन खुद के दिल में चोर है, उस लड़की ने अभी मुंह खोला तो उसका मुंह बंद करो।

‘’2014 में हमारा रिलेशनशिप बिल्कुल खत्म हो गया और 2016 में वो खुद साइबर क्राइम जाता है, नोटिस भेजता है, नोटिस में मेल के बारे में बात करता है। जब मैं न्यूयॉर्क में स्क्रीनराइटिंग का कोर्स कर रही थी, तब मैंने उसे 3-4 मेलकिए थे, बाकी के मेल उसने खुद लिखे हैं। दो साल तक उसने मेल की फाइल बनाई और उन मेल को पब्लिक में रिलीज कर दिया।‘’

कंगना ने कहा, ‘’उसके पिता (राकेश रोशन) ने मुझसे एक बार कहा था, मैं इस लड़की को एक्सपोज करूंगा। एक साल से ज्यादा टाइम होगा, मैं इंतजार कर रही हूं, करो न मुझे एक्सपोज। उसको अपने बाप के पैसे का इतना घमंड है, हवा में बातें करते हैं ये लोग। इसके पिताजी (राकेश रोशन) ने पूरी दुनिया में कहा, मैं इस लड़की को एक्सपोज करूंगा। एक साल हो गया और मैं वेट कर रही हूं कि मुझे एक्सपोज करे।‘’

कंगना ने कहा, ‘’इतनी बेइज्जती मैंने सही है, जिसका कोई हिसाब नहीं है, रात-रातभर मैं रोती थी, और मुझे नींद नहीं आती थी, मुझे स्ट्रेस हुआ, ट्रॉमा हुआ, मेंटल, इमोशनल ट्रॉमा हुआ। मेरे बारे में घटिया, वाहियात मेल्स रिलीज किए हुए हैं, उन्हें लोग आज भी गूगल करके पढ़ते हैं, चटखारे लेते हैं, इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे।

रजत शर्मा ने कंगना से पूछा, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आप ऋतिक के पास गई और कहा ‘क्वीन’ फिल्म की तारीफ के लिए आपने जो मेल भेजे हैं उसके लिए थैंक्यू, इस पर ऋतिक ने कहा किस मेल की बात कर रही हो तुम, मैंने तो कोई मेल नहीं भेजा।‘’

राकेश रोशन पर भी कंगना ने साधा निशाना

कंगना ने कहा, ‘’मैंने उसके (ऋतिक रोशन) पिताजी (राकेश रोशन) को फोन किया, कि आपका बेटा ऐसा-ऐसा करता है, उसको आप संभाल लीजिए, तो उन्होंने कहा, मैं तुम्हारी मदद करूंगा इस चीज में। उसके बाद मुझे फोन करके कहते हैं, नहीं उसको तुमसे नहीं मिलना है, ये मैटर तुम यहीं खत्म कर दो। मैंने उनसे कहा, अगर आप उनसे मुझे मिला देते हैं, वो अगर सामने बैठ जाए, और मुझे ऐसा बोल दे तो मैं तुम्हारे पैर छू लूंगी। तो उन्होंने कहा, मैं उसे नहीं बुला सकता हूं, क्योंकि वो कह रहा है कि मुझे उससे मिलना ही नहीं है। मैंने कहा, ठीक है, और ये मैटर वहीं क्लोज हो गया।‘’ कंगना ने आगे कहा कि, ‘’उसके बाद ‘क्वीन’ रिलीज हो गई, ‘क्वीन’ से पहले इसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया था। फिल्म हिट हुई तो ये फिर आ गए जनाब, कहने लगे मुझसे बड़ी गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।‘’ ऋतिक पर बात करते हुए कंगना ने आगे कहा, ‘’देखो तुम पहले अपना दिमाग बनाओ, तुम्हें मुझसे शादी करनी है या नहीं? इस पर ऋतिक ने कहा, नहीं नहीं तुम तो इतना भड़क गई हो। कंगना ने ऋतिक से कहा, अभी 15 दिन पहले तो तुम ये कह रहे थे कि किसी को बताया तो नहीं तुमने, वो फोटो डिलीट की या नहीं? तुमने इतनी बत्तमीजी से मुझसे बात की अब 15 दिन बाद तुम कह रहे हो कि तुम्हारी सब बहुत तारीफ कर रहे हैं, मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है।‘’ कंगना ने कहा मैंने ऋतिक से एक बार और इस बारे में सोचने को कहा, मगर इस बात पर वो भड़क गया। उसका कहना था कि क्वीन फिल्म की सक्सेस मेरे दिमाग में चढ़ गई है।

रजत शर्मा ने कंगना से उन हजार मेल के बारे में भी सवाल किए जो ऋतिक ने कहा था कि कंगना ने मुझे 1000 से ज्यादा मेल भेजकर परेशान किया था। इस पर कंगना ने कहा, ‘’मेरा और ऋतिक का रिश्ता साल 2014 में खत्म हो गया था, उसने वो मेल खुद को भेजे हैं, मेरे अकाउंट से, लोगों को दिखाने के लिए, कि हां मुझे तुम्हारी याद आ रही है मैं तो मर गई। मेरे दिमाग में प्रॉब्लम है, मेरा तुम इलाज करा दो। अरे यार तुम खुद को मेनका और मुझे विश्वामित्र समझते हो।‘’ कंगना ने आगे ये भी कहा कि अगर आपको मेल आते थे और उस मेल से दिक्कत थी, तो पहले बता दे, हम तो मिलते थे साथ काम करते थे, पहले ही मना कर देते। 2 साल बाद क्यों याद आ रहा है। पहले आपने ये मेल एकट्ठा किए, फिर आपने उसकी फाइल बनाई और इंडिया का बेस्ट क्रिमनल लॉयर हायर किया कि इस लड़की से मुझे बचाओ।‘’

कंगना ने आगे बताया कि ऋतिक ने ये सब इसलिए किया ताकि हम पहले ही इसको पागल साबित कर दे, कि कल को ये लड़की कहेगी कि ऋतिक ने मुझसे प्यार किया था शादी का वादा किया था, तो कोई मानेगा ही नहीं। कंगना ने कहा ऋतिक इस प्लान में सक्सेस भी हो सकता था मगर तभी ‘क्वीन’ फिल्म आ गई, उसे पता नहीं था जिस फ्लॉप हीरोइन को वो डेट कर रहा है वो क्वीन से इतनी बड़ी स्टार बन जाएगी और तनु वेड्स मनु से सुपरस्टार बन जाएगी। उसने तो पूरा प्लान बनाया था मुझे पागल साबित करने का। कंगना ने ऋतिक पर ये भी आरोप लगाया कि बाप के पैसा उसके सिर पर चढ़ा हुआ है। कंगना ने ये भी कहा कि इतनी ही दिक्कत थी उसे मुझसे तो मेरे बर्थडे में फ्लोर पर लोट-लोटकर डांस क्यों करता था।

कंगना ने आगे बताया कि ‘’इसके बाद मुझे ऋतिक करण जौहर की पार्टी में भी मुझसे मिला, यहां भी उसका यही कहना था कि सक्सेस मेरे दिमाग में चढ़ गई है। मैंने कहा, सक्सेस से तुम बदले हो मैं नहीं, मैं जैसी पहले थी वैसी ही आज भी हूं।‘’

aap ki adalat

Image Source : PTI
kangana ranaut

करण जौहर को कंगना ने कहा मूवी माफिया

कंगना से पूछा गया कि आपने करण जौहर को ‘बॉलीवुड में भाईभतीजावाद को फ्लैग बीअरर’ कह दिया था, और कहा था कि इंडस्ट्री में सिर्फ 4-5 खानदान हैं जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, इस पर कंगना ने कहा, ‘’हां, ये तो सच है। जो अबिनेता बड़े परिवार से आते हैं उन्हें बचपन से ही ट्रेनिंग दी जाती है। बहुत सारे पत्रकार उनके दोस्त होते हैं जो उन्हें पैम्पर करते हैं, लेकिन ये कहना कि वो बेहतर हैं हमसे, बहुत गलत है। इंसान का मेकअप, इंसान का हेयरस्टाइल,  इंसान की ट्रेनिंग उसे बेहतर नहीं बनाती। उसे बेहतर बनाती है उसकी जिन्दगी, और जिन्दगी को देखने का नजरिया और तज़ुर्बा। हमारे पास ट्रेनिंग हो, चाहे न हो, लेकिन हमारे पास भी नजरिया है जिन्दगी का, और आप लोगों से बेहतर है। हम अपनी जिन्दगी को अपने तरीके से देखते हैं, एक चारदीवारी में  बैठकर फिल्मी दुनिया के नजरिए से नहीं देखते। मुझे ऑडिशन में बहुत से लोगों ने रिजेक्ट किया लेकिन शेखर कपूर जी ने देखा मुझे गैंग्स्टर से पहले, तो उन्होंने कहा तुम्हें फिल्मों में काम करना चाहे। अनुराग बासु को मेरे बाल अच्छे लगे।‘’

कंगना ने खुलासा किया कि एक बार फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उनके मैनेजर से कहा था कि उसे सफलता हासिल करने में कम से कम 10 साल लगेंगे। कंगना ने कहा, 'हां, उन्होंने रिकूजी को कहा था। गैंगस्टर के बाद वे आदित्य चोपड़ा से मिलाने ले गए, आदित्य जी ने मुझे ऑफिस बुलाया और मुझे सुल्तान ऑफर की और कहा, 'कंगना, सबसे पहले मुझे यह बात एडमिट करनी है कि मैं जब तुमसे पहली बार मिला तो मैंने तुम्हारे मैनेजर को कहा कि इस लड़की का कुछ नहीं होने वाला, इस पे अपना टाइम वेस्ट मत करो।

आदित्य पंचोली पर कंगना का खुलासा

कंगना ने खुलासा किया कि कैसे वह एक बार आदित्य पंचोली से बचने के लिए अपार्टमेंट की पहली मंजिल से कूद गई थीं और बाद में खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया था लेकिन वहां भी आदित्य पंचोली पहुंच गए थे।

''उनकी (आदित्य पंचोली) बेटी मुझसे एक साल बड़ी है। मैं उनकी वाइफ से मिलने गई उनके घर पर गई और कहा कि वो मुझे तंग करते हैं। मैने कहा मेरी हेल्प कीजिए, उनकी वाइफ ने मुझे कहा कि देखो जब वो घर पर नहीं होता है तो हम लोग बहुत खुश हैं। जब वह घर पर होता है तो मेरे यहां काम करनेवाली या जो भी यहां पर आता है उनपर वह हाथ उठाता है। मैं तुम्हारी कोई हेल्प नहीं कर सकती।

एक बार मुझे याद है, मैंने यारी रोड पर जुबली मेंशन  में रेंट पर फर्स्ट फ्लोर पर घर लिया हुआ था। सने (आदित्य पंचोली) एक्सट्रा की (key) बनवायी थी। तो उसने ज्यों ही डुपलीकेट की से दरवाजा खोलने की कोशिश की, मैंने खिड़की से छलांग लगा दी, मेरा घुटना भी छिल गया था, नंगे पैर रिक्शा लिया, और sun n sand होटल में चैक इन किया, और मैं जब सुबह उठी, तो बेल बजी, मैं अठारह साल भी नहीं, माइनर थी, और जब मैंने की होल (keyhole) से देखा तो वो वहां खड़ा था, ऐसी चीज से आप कैसे भागें ?

'फिर एक बार जब मैं शूटिंग में थी उन्होंने मुझे फोन किया, गालियां देनी शुरू कर दी। मैं शूटिंग से निकली तो उनकी गाड़ी मेरे रिक्शा का पीछा करने लगी, उसने रिक्शा को ही बैंग कर दिया, तो मैने अनुराग बसु को फोन किया, उस समय उनकी फिल्म मेट्रो में शूट कर रही थी, अनुराग बसु और उनकी वाइफ ने मुझे 15 दिन अपने ऑफिस में छुपा कर रखा। अनुराग बसु की वाइफ ने मुझे बहुत हेल्प किया, तो दोस्त हेल्प करते थे, लेकिन आपको पुलिस की हेल्प चाहिए। इतने गुंडे आदमी, जो इस तरह की बदमाशियां करते हैं, उसमें दोस्त और फैमिली, पेरेन्ट्स क्या करेंगे, इस स्थिति में ?

अवॉर्ड फंक्शन को कंगना ने बताया फ्रॉड

अवॉर्ड फंक्शन पर बात करते हुए कंगना ने कहा, “अवॉर्ड फंक्शन एक नंबर के फ्रॉड हैं, आप लोग भी मत देखा करो। सबका ग्रुपिज्म होता है, ऑर्गनाइजर सोचते हैं कि हम पैसे बचाने के चक्कर में किस को अवॉर्ड्स देकर परफॉर्म करा ले। ऑर्गनाइजर सोचता है मुझे जो पैम्पर करेगा, मस्का लगाएगा उसे अवॉर्ड दे दूंगा। यहां फेवरिटिज्म चलता है। बहुत गलत माहौल है अवॉर्ड्स का मुझे पसंद नहीं है।’’

रजत शर्मा ने कंगना रनौत से कहा, आप सिर्फ नेशनल अवॉर्ड लेने जाती हैं, इस पर कंगना ने कहा, ’’ हां, क्योंकि इसमें TRP का कोई चक्कर नहीं होता, नेशनल अवॉर्ड  में आना है तो आओ, नहीं आना तो मत आओ, किसी को फर्क नहीं पडता।  दूरदर्शन पर आता है, टीआरपी का कोई चक्कर नहीं होता, इसलिए मुझे वहां जाना अच्छा लगता है।

रजत शर्मा ने कंगना से पूछा, कभी ऑस्कर मिलेगा तो लेने जाएंगी? इस पर कंगना ने कहा, ’’मुझे ऑस्कर का कोई क्रेज़ नहीं है, और अगर मुझे ऑस्कर मिलेगा भी तो मैं नहीं जाऊंगी। मेरे देश में, मेरे राष्ट्रपति से मुझे जो पुरस्कार मिलता है, वही मेरे लिए सबसे बड़ा है।''

रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में कंगना रनौत के विस्फोटक इंटरव्यू का प्रसारण शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर हुआ। शो का रिपीट टेलीकास्ट रविवार दोपहर 1 बजे और रात 10 बजे होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement