नई दिल्ली: कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ एक प्रॉपर्टी डीलर ने एक बंगले का ब्रोकरेज ना देने के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि कंगना ने पिछले साल पाली हिल में बंगला खरीदा था, लेकिन अभी तक ब्रोकरेज नहीं दिया है। हालांकि कंगना इन आरोपों का खंडन कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि जितना पैसा देने का फैसला हुआ था, वह उतना चुका चुकी हैं।
कंगना का कहना है कि उनकी फाइनेंस टीम ने 1 प्रतिशत ब्रोकरेज, जो 20 लाख से ऊपर है, चुका दिया है, लेकिन डीलर अब 2 प्रतिशत की मांग कर रहा है।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ''डीलर ने जुलाई के अंत में खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।'' कंगना ने डीएनए से कहा- ''मेरी फाइनेंस टीम इस डील को देख रही थी। डीलर को 1 प्रतिशत ब्रोकरेज, लगभग 22 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन अब वो 2 प्रतिशत की मांग कर रहा है। उन्हें बैंक से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इसके सारे कागजात मौजूद हैं।''
कंगना और रंगोली का दावा है कि उन्होंने पुलिस को अपना लिखित बयान दे दिया है, जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक उनका बयान नहीं मिला है।
संपर्क करने पर डीलर ने वेबसाइट से कहा- ''मुझे पता है कि मुझे झूठा ठहराया जाएगा और मेरी गलती दिखाई जाएगी। मुझे इसे मीडिया में नहीं ले जाना क्योंकि इस केस में मैं छोटा हूं, मुझे नुकसान पहुंच सकता है। मुझे अपने केस पर भरोसा है। सबूतों पर निर्भर रहना ही सही है।''
आपको बता दें कि कंगना ने पिछले साल सितंबर में 20.07 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था। यह बंगला 3,075 स्कवॉयर फीट का है।
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी 'मणिकर्णिका' अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। फिल्म में वो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रोल में हैं। इसके अलावा वो राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' की शूटिंग भी कर रही हैं।
Also Read:
जानिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पूरी लव स्टोरी!
क्या दीपिका पादुकोण को सगाई में बुलाना भूल गईं प्रियंका चोपड़ा?
निक और प्रियंका की सगाई में आलिया-परिणीति समेत ये सितारे हुए शामिल