Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रितिक नोटिस वापस लें नहीं तो कार्रवाई का सामना करें: कंगना

रितिक नोटिस वापस लें नहीं तो कार्रवाई का सामना करें: कंगना

कंगना रनौत ने रितिक से अपना कानूनी नोटिस वापस लेने के लिए कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें फिर कार्रवाई का सामना करने के लिए भी कहा।

India TV Entertainment Desk
Updated : April 22, 2016 11:11 IST
kangana
kangana

मुंबई: अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी विवाद से जुड़े एक नए घटनाक्रम में कंगना ने अभिनेता पर अपना चेहरा बचाने के लिए मामले को दूसरी दिशा में भटकाने और मीडिया ट्रायल का सहारा लेने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने साथ ही रितिक से अपना कानूनी नोटिस वापस लेने के लिए कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें फिर कार्रवाई का सामना करने के लिए भी कहा।

इसे भी पढ़े:- ऐसा क्या हुआ जो कंगना और रितिक को भेजना पड़ा एक दूसरे को नोटिस

हालांकि कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने एक बयान में कहा कि अगर रितिक वह नोटिस वापस ले लें तो कंगना मामले को खत्म करने के लिए तैयार हैं। नोटिस में रितिक ने उन्हें बेवकूफ पूर्व प्रेमी कहने के लिए कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

सिद्दिकी ने कहा, नोटिस वापस लेना सबसे अच्छा और एकमात्र विकल्प है। मामले को भटकाना एवं मीडिया द्वारा ट्रायल की कोशिश से मामला और बिगड़ सकता है क्योंकि इससे अंतत: न्याय मिलने की प्रक्रिया में बाधा आएगी और मेरी मुवक्किल बेकार में जवाबी कार्रवाई के लिए विवश होंगी।

रितिक ने फरवरी में कंगना को नोटिस भेजकर उनसे एक संवाददाता सम्मेलन कर माफी मांगने की मांग की थी। इसके जवाब में कंगना ने रितिक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उन्हें 21 पन्नों का एक नोटिस भेजा था।

कंगना के वकील ने कहा कि रितिक को एक मार्च को जो जवाबी कानूनी नोटिस भेजा गया था, उसका उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया है। साथ ही सिद्दीकी ने यह भी कहा, रितिक को गत एक मार्च को उनका जवाब सह जवाबी नोटिस मिला जिसपर अभिनेता ने सात दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की और रितिक रोशन ने अब तक अपने आरोप एवं दावे वापस नहीं लिए हैं जबकि उन्हें पूरी तरह झूठ या पूर्णत: आधारहीन तथा अनुचित साबित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि रितिक दो बच्चों के पिता हैं जिस वजह से उनकी जिम्मेदारी को देखते हुए कंगना ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

सिद्दिकी ने कहा, कंगना ने इसलिए रितिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि कंगना के ईमेल हैक किए गए थे और उन्होंने मेरी मुवक्किल को आपराधिक धमकी दी और बेकार की धमकियां देने के अलावा मेरी मुवक्किल पर लांछन भी लगाएं। उन्होंने कहा कि रितिक अब जो कुछ कर रहे हैं उससे स्थिति और बिगड़ रही है।

कंगना ने वकील ने कहा, यह हल नहीं हो सकता। एकमात्र हल यह है कि रितिक रोशन अपना नोटिस वापस लें और इसके अनुरूप मेरी मुवक्किल फिर अपना जवाब सह जवाबी नोटिस वापस ले लेंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement