चेन्नई: अभिनेता से नेता बनने की राह पर कदम बढ़ा रहे कमल हासन ने तमिलनाडु में गांवों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान नहीं देने और किसानों को संकट में रखने के लिए वर्तमान और पिछली सरकारों की निंदा की। पूर्व में एक गांव गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने का बयान दे चुके हासन ने अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि अपने लक्ष्यों को पाने के लिए वह अमेरिका में बसे भारतीयों के ज्ञान और तकनीक से सहायता लेने गए थे।
तमिल पत्रिका 'विकटन हासन' में अपने नए साप्ताहिक लेख में उन्होंने लिखा कि अमेरिका में वे 'ब्लूम एनर्जी' के संस्थापक के.आर. श्रीधर से मिले। ब्लूम एनर्जी, ईधन सेल तकनीक पर आधारित स्वच्छ ऊर्जा का जनरेटर ब्लूम बॉक्स बनाती है।
सुपर स्टार ने बताया कि उन्होंने श्रीधर से ब्लूम बॉक्स को तमिलनाडु के गांवों में प्रयोग करने पर बात की। श्रीधर ने तमिलनाडु को भविष्य में ऐसी तकनीक का बड़ा उपभोक्ता बताया।
अभिनेता के अनुसार, उनके गांव गोद लेने के बाद कृषि एक लाभदायक काम बन जाएगा और इससे पर्यावरण को दूषित किए बिना आस-पास के इलाकों में औद्योगीकरण होगा।
हासन ने कहा कि अमेरिका में एक व्यक्ति ने कहा कि उलागा नयागान (वैश्विक नायक) अब उल्लूर नयागान (स्थानीय नायक) बन रहा है।