Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कमल हासन के 66वें जन्मदिन पर श्रुति और अक्षरा हासन का इमोशनल मैसेज, शेयर की थ्रोबैक फोटो

कमल हासन के 66वें जन्मदिन पर श्रुति और अक्षरा हासन का इमोशनल मैसेज, शेयर की थ्रोबैक फोटो

मशहूर एक्टर कमल हासन 7 नवंबर को अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 07, 2020 9:13 IST
kamal haasan turns 66
Image Source : INSTAGRAM कमल हासन के जन्मदिन पर श्रुति ने शेयर की खास फोटो 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर कमल हासन 7 नवंबर को अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटियों और एक्ट्रेस श्रुति हासन व अक्षरा हासन ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर की है और स्पेशल मैसेज लिखा है। 

इस थ्रोबैक तस्वीर में कमल हासन ने अपनी बेटी श्रुति को गोद में उठाया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मेरे बापूजी, अप्पा और डैडी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ये साल भी आपके शानदार अन्य सालों की लाइब्रेरी की तरह यादगार हो। दुनिया के लिए आपके पास जो कुछ भी है, उसके देखने के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है।"

वहीं, अक्षरा हासन ने भी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरे अमेजिंग पिता और लीजेंड, जिन्होंने न सिर्फ मेरे बल्कि दूसरों के लिए भी बेस्ट उदाहरण सेट किया है, उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे मेरे बापूजी।" 

कमल हासन ने चेन्नई में अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए प्रशंसकों का उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। 

तमिल सहित हिंदी फिल्मों के भी दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने कुछ दिनों पहले ही अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई थी। उन्होंने अपनी 232वीं फिल्म की घोषणा की थी। इस शीर्षकहीन परियोजना को फिलहाल के लिए 'कमलहासन232' कहा जा रहा है।

कमल हासन ने सागर, सदमा और चाची 420 सहित कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। वो इन दिनों बिग बॉस के तमिल वर्जन को होस्ट कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement